विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

सरकार गठन का दावा करने के बाद बोले केजरीवाल, आम आदमी बना है मुख्यमंत्री

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीव जंग से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा, मैं नहीं, दिल्ली में आम आदमी मुख्यमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी से जुड़े वादे उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी।

केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है और उपराज्यपाल ने कहा है कि वह राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजेंगे और उसके बाद शपथग्रहण की तारीख तय की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि शपथग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा।

इससे पहले, सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी की बैठक हुई, जिसके बाद दिल्ली में सरकार गठन के में ऐलान किया गया। 'आप' नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे। सिसौदिया ने कहा, हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा और सभी 28 विधायक केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं।

केजरीवाल ने सरकार गठन का ऐलान करते हुए कहा, उप राज्यपाल ने 14 दिसंबर को सरकार गठन पर विचार-विमर्श करने के लिए हमें बुलाया था। हमने फैसला करने के लिए समय मांगा था, क्योंकि हमारी पार्टी आम आदमी की पार्टी है और हम उनके विचार लेना चाहते थे। केजरीवाल ने कौशाम्बी में संवाददाताओं को बताया, हमें वेबसाइट, फोन कॉल्स, एसएमएस और जनसभाओं के माध्यम से जनता का जवाब मिला और उनमें से अधिकतर ने 'आप' द्वारा सरकार बनाए जाने का समर्थन किया। अब हम उप राज्यपाल को एक चिट्ठी सौंपने जा रहे हैं कि 'आप' सरकार बनाने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने दिल्ली भर में 280 सभाएं की और ऐसी 257 सभाओं में उपस्थित लोगों ने पार्टी द्वारा सरकार बनाने का पक्ष लिया, जबकि बाकी की राय थी कि इन्हें सत्ता हासिल नहीं करनी चाहिए।

इस बीच, कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब अगर वे अपने किए वादे पूरे कर पाएंगे और दिल्ली की जनता को राहत पहुंचा देंगे तो यह बहुत खुशी की बात होगी।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार बनाने की घोषणा के बाद भाजपा के नेता हर्षवर्धन ने कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनाने के बावजूद हम आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता के हित में शुभकामनाएं देते हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार गठन को लेकर बीजेपी लगातार निशाने साध रही है। बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'आप' का मतलब है 'आशीर्वाद ऑफ अहमद पटेल'...वहीं बीजेपी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को 'सपनों के सौदागर की सरकार' बताते हुए कांग्रेस और केजरीवाल के गठबंधन को शुभकामनाएं दीं...

इससे पहले, रविवार को अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने का संकेत देते हुए वादा किया था कि घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।

रायशुमारी के बाद ज्यादातर लोगों की राय सरकार बनाने के पक्ष में दिखाई दी, जिसके बाद सरकार बनाने के सिलसिले में सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी रह गया था। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली में जनसभाओं में लोगों की राय ली। इन सभाओं में ज्यादातर लोगों ने केजरीवाल को सरकार बनाने के लिए कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली में सरकार गठन, विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली चुनाव परिणाम, कांग्रेस, उपराज्यपाल, नजीब जंग, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Government Formation In Delhi, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Congress