आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे की एक सीडी उजागर होने के बाद एक बार फिर यह बात कही है कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सीडी से बहुत दुख पहुंचा है।
अन्ना की तरह केजरीवाल ने भी यह बात कही कि उनके और अन्ना के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने ब्लॉगर राजू परुलेकर का नाम लेते हुए कहा कि ये कौन है।
भारत में लाखों ब्लॉगर हैं और यहां कोई कुछ भी कह सकता है। केजरीवाल ने कहा कि हमने वाड्रा, गडकरी, मुकेश अंबानी सबको चुनौती दी है। लिहाज़ा वे सभी एकजुट हो गए हैं। विवादित सीडी सामने आने के बाद अन्ना हजारे ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी।
अन्ना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे और केजरीवाल के बीच में दरार डालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने अरविंद को भ्रष्ट नहीं कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपनी विश्वसनीयता को लेकर चिंतित हूं। अन्ना ने कहा कि मैं जल्द ही अरविंद को फिर चिट्ठी लिखूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं