विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

ये 'आप' कौन है, क्या उसे पार्टी कहेंगे : शीला दीक्षित

ये 'आप' कौन है, क्या उसे पार्टी कहेंगे : शीला दीक्षित
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करेगी, हालांकि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सतर्क प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव परिणाम का इंतजार है।

निर्माण भवन मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सोनिया ने कहा, हम जीतेंगे। सोनिया से दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावना के बारे में पूछा गया था, जहां सत्तारूढ़ पार्टी को बीजेपी के साथ ही 'आप' से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली के लिए कई अच्छे काम किए हैं। मैं समझता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। 75-वर्षीय शीला के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 15 सालों के दौरान समावेशी विकास सुनिश्चित करने का काम किया है और उम्मीद जताई कि लोग उन्हें एक बार और सेवा का मौका देंगे।

शीला ने कहा, मैं चुनाव पूरे विश्वास के साथ लड़ रही हूं। हमने सतत विकास सुनिश्चित की है। हमने समावेशी विकास के एजेंडे का अनुसरण किया है। हमने दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह परेशानी में है, मुख्यमंत्री ने कहा, नहीं। आम आदमी पार्टी की चुनौती के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, क्या आप उसे पार्टी कहेंगे? मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली, शीला दीक्षित, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भाजपा, Assembly Elections 2013, Delhi, Delhi Assembly Polls 2013, Sheila Dikshit, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Congress, Aam Aadmi Party, BJP