विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

दिल्ली बीजेपी में सीएम पद को लेकर टकराव तेज, गोयल ने की दावेदारी

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई में टकराव पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गया और नाराज प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करने के किसी भी कदम का जोरदार विरोध किया।

गोयल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर फैसले के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से महज कुछ मिनट पहले भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भेंट की और हर्षवर्धन की उम्मीदवारी के विरुद्ध अपना विरोध जताया।

समझा जाता है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने शीर्ष नेताओं से कहा कि हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के किसी भी कदम से जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा।

गोयल ने कथित रूप से यह कहते हुए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अपनी दावेदारी रखी कि उन्होंने पिछले आठ महीनों में दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने के लिए कठिन मेहनत की है।

भेंट के बाद वह जल्दबाजी में वहां से चले गए और उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों को कोई जवाब नहीं दिया।

गोयल के समर्थकों ने 11 अशोक रोड पर भाजपा मुख्यालय में उनके समर्थन में नारेबाजी भी की जहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि गोयल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय गोयल, दिल्ली में सीएम, दिल्ली में सीएम पद के दावेदार, CM In Delhi, BJP Candidate For Delhi CM Post, Vijay Goel, विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com