विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

विधानसभा चुनावों में सट्टेबाजों की पहली पसंद बीजेपी

नई दिल्ली:

दिल्ली में मतदान पूरा होने के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे, लेकिन सट्टा बाज़ार ने इन चुनावों के नतीजों को लेकर जो अनुमान लगाए हैं। हम वह आपके सामने रख रहे हैं।

सट्टेबाज़ों के अनुमान के अनुसार दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में आ रही है।

दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं। सट्टेबाज़ों का अनुमान है कि बीजेपी को 37, कांग्रेस को 24 और आप को छह सीटें मिलेंगी।

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं। बीजेपी को 132 और कांग्रेस को 81 मिलने का अनुमान है।

राजस्थान में कुल सीटें 200 हैं। बीजेपी को 120 और कांग्रेस को 57 सीटें मिलने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ में कुल सीटें 90 हैं। यहां पर बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 42 सीटें मिलने की बात कही जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, सट्टेबाजों का अनुमान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com