
भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी 15 वर्ष बाद दिल्ली की सत्ता में वापस लौटेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से बहुत आगे है।
कृष्णा नगर विधानसभा सीट से अपना वोट डालने के बाद हर्षवर्धन ने कहा, मैं आपको स्पष्ट तौर पर बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस और दिल्ली की राजनीति में नए खिलाड़ी (आप) से भाजपा बहुत आगे है। मुझे जीत का 100 प्रतिशत विश्वास है। मुझे लगता है कि हमारे वोट बैंक में कोई सेंध नहीं लगा सकता।
इन दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, हर्षवर्धन ने कहा, अगर कोई मुकाबला या स्पर्धा है, तो वह कांग्रेस और नई पार्टी के बीच (दूसरे स्थान के लिए) है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं