विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2013

दिल्ली में 65.86 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड कायम

दिल्ली में 65.86 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड कायम
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को हुए चुनाव में मतदान के सभी पूर्व कीर्तिमान ध्वस्त हो गए। इस बार के चुनाव में अभी तक का सर्वाधिक 65.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, "दिल्ली में 65.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान रात 8 बजे तक जारी रहा।"

आधिकारिक रूप से मतदान 5 बजे समाप्त हो गया, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार को दखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के समय को आगे बढ़ा दिया। मटिया महल मतदान केंद्र पर रात 8 बजे तक मतदान हुआ।

विधानसभा चुनाव पहली बार दिल्ली में इतना मतदान हुआ है।

पुनर्गठन के बाद 1993 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1998 में सबसे कम 48 प्रतिशत मतदान ही हो पाया था।

वर्ष 2003 में 53 प्रतिशत से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और वर्ष 2008 में 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013, दिल्ली में मतदान, दिल्ली में रिकॉर्ड मतदान, चुनाव आयोग