आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में अपना नेता चुन लिया।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 28 नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने केजरीवाल को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया।’ विधायकों और पार्टी नेताओं ने भविष्य के कदम के बारे में चर्चा की क्योंकि पार्टी ने रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का निर्णय किया है।
प्रतिद्वंद्वी भाजपा द्वारा आप नेताओं को पार्टी छोड़कर पार्टी सरकार बनाने के लिए समर्थन करने के वास्ते सम्पर्क करने की खबरों के बीच आप नेता ने कहा कि पार्टी को अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है।
विधायकों ने इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की और पार्टी नेताओं को भरोसा दिया कि वे एकजुट रहेंगे और किसी प्रलोभन में नहीं आएंगे।
इससे पहले, दिन में आप के शीर्ष नेताओं ने केजरीवाल के निवास पर मुलाकात की और दोहराया कि पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यदि उपराज्यपाल नजीब जंग ने पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया तो पार्टी बहुमत नहीं होने का उल्लेख करते हुए इससे इनकार कर देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं