विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2013

अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी तक बहुमत साबित करने को कहा गया

अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी तक बहुमत साबित करने को कहा गया
केजरीवाल 28 दिसंबर को शपथग्रहण करेंगे
नई दिल्ली:

उपराज्यपाल नजीब जंग ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी तक दिल्ली विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने को कहा है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नजीब को इस बात से अवगत कराया था कि केजरीवाल को पद की शपथ लेने की तारीख के सात दिनों के अंदर सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा जा सकता है, जिसके बाद यह निर्देश आया है। केजरीवाल 'आप' के उन छह अन्य विधायकों के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है।

सूत्रों ने बताया कि विधानसभा का सत्र 1 जनवरी से बुलाए जाने की संभावना है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केजरीवाल को पद की शपथ लेने की तारीख के सात दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने को कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर राष्ट्रपति द्वारा केजरीवाल की नियुक्ति उनके शपथ लेने की तारीख से प्रभावी होगी।

'आप' के 28 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के आठ विधायक हैं। कांग्रेस 'आप' को बाहर से समर्थन दे रही है। भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके 31 विधायक हैं, लेकिन इसने-70 सदस्यीय सदन में बहुमत न हो पाने के चलते सरकार बनाने से इनकार कर दिया। केजरीवाल की दिल्ली के मुख्य सचिव डीएम सपोलिया के साथ एक बैठक के बाद शपथग्रहण समारोह की तारीख पर अंतिम फैसला हुआ।

केजरीवाल के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वालों में मनीष सिसौदिया, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरिश सोनी और सत्येंद्र जैन शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल का शपथग्रहण, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार, अरविंद केजरीवाल का विश्वास मत, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party Government In Delhi, Delhi Assembly Polls 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com