Laalo Starcast Interview: 'धुरंधर' को साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है. लेकिन 2025 की गुजराती फिल्म 'लालो: श्री कृष्ण सदा सहायते' प्रॉफिट के मामले में रणवीर सिंह की धुरंधर से कहीं आगे है. फिल्म का बजट लगभग 50 लाख रुपये है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने बजट का लगभग 240 गुना प्रॉफिट कमाया है. 'लालो' फिल्म के डायरेक्टर अंकित सखिया, एक्टर रीवा रच्छ, करण जोशी और श्रुहद गोस्वामी से NDTV की खास बातचीत.