धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना के गांव में हुआ था. धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है. पिता स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेंद्र ने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.