Saiyaara Box Office Collection कमाल का चल रहा है. सैयारा 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस बीच Mahavtaar Narsimha ने भी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर ली है. अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 और Tripti Dimri की Dhadak 2 रिलीज हो रही हैं. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट Komal Nahata से जानें की इन फिल्मों को कितनी स्क्रीन मिल रही हैं और इनका भविष्य क्या हो सकता है.