विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन स्वादिष्ट केसर खीर का उठाए लुत्फ

भारत में हर त्योहार की तरह इस मौके पर भी मिठाई और डिजर्ट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन स्वादिष्ट केसर खीर का उठाए लुत्फ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह क्रीमी खीर बनाने में भी बहुत आसान और झटपट बन जाती है.
यह खीर आपकी मीठे की क्रेविंग को पूरा करने के लिए भी एकदम परफेक्ट है.
केसर का स्वाद इस डिजर्ट को बेहद ही खास बनाता है.

रक्षाबंधन का त्योहार काफी नजदीक है और हम इसे बहुत ही उत्साह के साथ मनाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. इस त्योहार में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी के रूप में पवित्र धागा बांधती हैं और भाई बदले में बहनों को उपहार देते हैं. राखी बांधने के बाद भाई और बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं. भारत में हर त्योहार की तरह इस मौके पर भी मिठाई और डिजर्ट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहां हम इस त्योहार के मौके पर आप के लिए एक खास रेसिपी लेकर आए हैं जो भाई और. बहनों के लिए एक ट्रीट साबित होगी. इसे केसर खीर कहते हैं.

इलेक्ट्रिक केटल में कैसे मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट चीज साॅस पास्ता, यहां देखें

स्वादिष्ट होने के साथ यह क्रीमी खीर बनाने में भी बहुत आसान और झटपट बन जाती है. इसे तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी चावल, दूध, केसर, मिल्क पाउडर, चीनी और कुछ ड्राई फ्रूट्स इसके  ऊपर गार्निश करने के लिए चाहिए. चावल की सही बनावट और केसर का स्वाद इस डिजर्ट को बेहद ही खास बनाता है. यह क्विक एंड इजी खीर रेसिपी आपकी मीठे की क्रेविंग को पूरा करने के लिए भी एकदम परफेक्ट है, खासकर तब जब आप लंबी रेसिपी बनाने के मूड में नहीं होते हैं.

रक्षा बंधन 2022 : केसर खीर रेसिपी | कैसे बनाएं केसर खीर

सबसे पहले चावल को धोकर कम से कम 1.2 घंटे के लिए भिगो दें. एक बार हो जाने के बाद, छान लें और एक तरफ रख दें.

अब एक बड़ा पैन लें, उसमें दूध डालें और मीडियम आंच पर उबाल लें. इस बीच, कड़ाही से एक चम्मच दूध लें, केसर के रेशे डालें और मिलाएं. केसर के मिश्रण को आगे इस्तेमाल के लिए अलग रख दें.

बादाम और पिस्ता काट लें. उन्हें उबलते दूध में डालें. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालें.

फिर भीगे हुए चावल और मिल्क पाउडर डालें. इसे अच्छी तरह से मिलाएं. केसर खीर की पूरी रेसिपी के लिए, यहां क्लिक करें.

क्विक एंड इजी रक्षा बंधन डिसर्ट के लिए, यहां क्लिक करें.

इस रेसिपी को घर पर ट्राई करें और हमें बताएं कि आपको और आपके परिवार को यह कैसी लगी नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं. ऐसी और भी रेसिपी के लिए बने रहें!

रक्षाबंधन के मौके पर दावत के लिए बनाएं यह स्वादिष्ट रेसिपीज- Videos Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: