
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम तक वो वीडियो पोस्ट कर लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने पहली बार अपने पापा के साथ टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) अपने पापा के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
डांस करते हुए चहल अपने पापा को एक अच्छी और एक बुरी खबर सुनाते हैं. वीडियो में वो कहते हैं, ''पापा एक अच्छी और एक बुरी खबर है.'' उतने में उनके पापा कहते हैं, ''क्या है'' फिर कहते हैं, ''पापा मैं पास हो गया..'' उनके पापा खुश हो जाते हैं और बुरी खबर पूछते हैं, जिस पर चहल कहते हैं, ''अच्छी खबर गलत हैं...'' जिसके बाद चहल को पीटने के लिए पापा उनके पीछे दौड़ लगा देते हैं.
देखें TikTok Viral Video:
@yuzvendrachahal First tik tok video with dad DaD & Son ##quarantine ##familytime ##staysafe
♬ original sound - SOHAIL SHAIKH
चहल ने इस वीडियो को कल पोस्ट किया है, जिसके अब तक 11 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया है, जहां इस वीडियो के 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. लोगों ने ट्विट पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
— Kunal Rajchitte (@kunal_rajchitte) March 26, 2020
— மித்ரன் கார்த்திக் (@iamthalakarthic) March 26, 2020
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) March 26, 2020
— Zaheer (@Zaheerchait_) March 26, 2020
Uncle aap bhi pic.twitter.com/Z4SekLlxbO
— Sohel Rs (@KaDwE___BoL) March 26, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं