विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 16, 2023

"मां का प्यार देख यमराज भी लौट गए", इस वीडियो को देख कर लोगों ने सीएम भूपेश बघेल को सराहा

दरअसल, ये सारा संवाद छत्तीसगढ़िया में हो रही है. भूपेश बघेल ने इस वीडियो को शेयर किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सी मार्ट के जरिए सरकार जनता की चीज़ों को बेच रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस वीडियो को शेयर किया है. यह लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Read Time: 3 mins
"मां का प्यार देख यमराज भी लौट गए", इस वीडियो को देख कर लोगों ने सीएम भूपेश बघेल को सराहा

Bhupesh Baghel Viral Video: किसी भी वस्तु को बेचने के लिए या किसी भी चीज़ के बारे में बताने के लिए विज्ञापन का महत्वपूर्ण काम होता है. विज्ञापन के बिना कोई भी इंसान अपनी बात जनता के समक्ष नहीं रख सकता है. विज्ञापन में क्रियटिविटी का होना बेहद ज़रूरी है. बिना क्रियटिविटी के विज्ञापन अच्छे नहीं लगते हैं. यूं तो देश और दुनिया में कई बेहतरीन विज्ञापनों की कंपनियां हैं, जो काफी अच्छे और बेहतरीन विज्ञापन बनते हैं. कुछ विज्ञापन इतने अच्छे होते हैं कि जनता के दिलों पर राज करने लगते हैं. जैसे- पारले जी, कॉलगेट, सर्फ एक्सेल, डालडा, कोका कोला. खैर, आज हम आपको एक विज्ञापन के बारे में ही बताने जा रहे हैं. ये विज्ञापन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाया गया है. इस विज्ञापन को देखने के बाद लोग भूपेश बघेल की तारीफ कर रहे हैं.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यमराज, एक महिला के द्वार आते हैं. माताजी, को यमराज कहते हैं कि चलो, आपका टाइम आ गया. माताजी कहती हैं कि थोड़ा मुंह धोने दो.. फिर वो चली जाती हैं. जब माताजी आती हैं तो यमराज को कहती हैं कि आप ये खाना खा लो, फिर चलते हैं. यमराज ना-ना करते, सब खाना खा लेते हैं. खाना खाने के बाद यमराज कहते हैं चलो स्वर्ग में, वहां खाना बनाने वाली की कमी है. अप्सराएं डांस करती हैं सिर्फ. माताजी ने यमराज से कहा- वहां सीमार्ट है. 

दरअसल, ये सारा संवाद छत्तीसगढ़िया में हो रही है. भूपेश बघेल ने इस वीडियो को शेयर किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सी मार्ट के जरिए सरकार जनता की चीज़ों को बेच रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस वीडियो को शेयर किया है. यह लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ब्रिज के नीचे से ऐसे उड़ा प्लेन, झील के पानी में डूबते डूबते बचा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो हैवी पायलट निकला
"मां का प्यार देख यमराज भी लौट गए", इस वीडियो को देख कर लोगों ने सीएम भूपेश बघेल को सराहा
पर्यावरण का नन्हा संरक्षक, जनता से कर रहा बड़ी अपील, इसकी क्यूटनेस जीत लेगी दिल
Next Article
पर्यावरण का नन्हा संरक्षक, जनता से कर रहा बड़ी अपील, इसकी क्यूटनेस जीत लेगी दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;