
दुनिया का सबसे 'अनलकी' रेस्टोरेंट
नई दिल्ली:
'द हॉर्नेट' नाम के एक रेस्टोरेंट को दुनिया का सबसे 'अनलकी' रेस्टोरेंट बताया जा रहा है. वजह है साल 2018 में ही तीन बार गाड़ियों समेत लोगों का इस रेस्टोरेंट में घुस आना. हालांकि तीनों बार हुए इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस रेस्टोरेंट के ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सीडेंट की तस्वीर शेयर की गई. एक तस्वीर में BMW देखी जा सकती है, जो खिड़की तोड़कर इस रेस्टोरेंट में घुस आई है. हालांकि बाद में नशे में धुत इस गाड़ी के मालिक को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.
'द हॉर्नेट' रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि ये साल ही हमारे लिए खराब रहा. रेस्टोरेंट में काम कर रहे हमारे स्टाफ भी इन एक्सिडेंट से बाल-बाल बचे हैं.
तैमूर अली खान के बाद अब प्रियंका-निक की डॉल हुई VIRAL, क्या आपने देखी?
इस BMW हादसे से कुछ हफ्ते पहले ही एक और गाड़ी शीशे तोड़ते हुए सीधे रेस्टोरेंट में आकर रुकी. वहीं, इसी साल फरवरी में भी एक और गाड़ी रेस्टोरेंट में दरवाजे और खिड़की तोड़ते हुए अंदर आ गई थी. इन्हीं सब हादसों के चलते इस रेस्टोरेंट को दुनिया का सबसे अनलकी रेस्टोरेंट कहा जा सकता है. लेकिन हर बार किसी को भी कोई चोट नहीं आई. तीनों हादसों से हर बार स्टाफ बाल-बाल बच गया.
'द हॉर्नेट' रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि ये साल ही हमारे लिए खराब रहा. रेस्टोरेंट में काम कर रहे हमारे स्टाफ भी इन एक्सिडेंट से बाल-बाल बचे हैं.
तैमूर अली खान के बाद अब प्रियंका-निक की डॉल हुई VIRAL, क्या आपने देखी?
इस BMW हादसे से कुछ हफ्ते पहले ही एक और गाड़ी शीशे तोड़ते हुए सीधे रेस्टोरेंट में आकर रुकी. वहीं, इसी साल फरवरी में भी एक और गाड़ी रेस्टोरेंट में दरवाजे और खिड़की तोड़ते हुए अंदर आ गई थी. इन्हीं सब हादसों के चलते इस रेस्टोरेंट को दुनिया का सबसे अनलकी रेस्टोरेंट कहा जा सकता है. लेकिन हर बार किसी को भी कोई चोट नहीं आई. तीनों हादसों से हर बार स्टाफ बाल-बाल बच गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं