आज विश्व सांप दिवस (World Snake Day) है. आज हम आपको सांप से जुड़ी कुछ खास जानकारी देंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में 3,500 से अधिक सांप की प्रजातियां हैं. लेकिन उनमें से केवल 600 ही विषैले सांप होते हैं. पशु कल्याण संगठन के मुताबिक सांप को लेकर लोगों के बीच में कई तरह की झुठी बातें भी फैली हुई है, और हमारा काम है सांप की सच्चाई को दुनिया से अवगत करवाना. आपको बता दें कि विश्व सांप दिवस हर साल 16 जुलाई के दिन मनाया जाता है. आज इस खास दिन हम आपको कुछ अजीबोगरीब सांप को लेकर बात करें और उसके बारे में जानकारी देंगे. जिसे जानकर आप भी एक पल के लिए आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
Langaha madagascariensis ये सांप मैडागास्कर आयलैंड का स्थानिय सांप है. इसका अर्थ यह है कि यह सांप दुनिया में और कहीं नहीं बल्कि सिर्फ मैडागास्कर में पाया जाता है. इस सांप की बनावट काफी अलग है. सांप के मुंह काफी नुकीले होते हैं . सांप में जो मादाए होती हैं उनके मुंह के पास काफी दांत होता है वहीं जो नर सांप होता है उसके मुंह लंबे और पतले होते हैं.
Langaha madagascariensis, also known as Malagasy leaf-nosed snake, can grow up to 1 meter in length. While males are dorsally brown and ventrally yellow with a long tapering snout, females are mottled grey with a flattened, leaf shaped snout https://t.co/0z7MxeZMUN pic.twitter.com/2hDWffQqdB
— Massimo (@Rainmaker1973) June 20, 2018
टेंटेकल्ड सांप (Tentacled snakes), सांप की एक ऐसी प्रजाति है जिसके सिर के अगले हिस्से पर जुड़वा "तम्बू" होते हैं. ये पानी में रहने वाला सांप . इसका प्रयोग मछली पकड़ने के लिए यूज किया जाता है. आपको बता दें कि टेंटेकल्स सांप का उपयोग का ज्यादातर दक्षिण-पूर्व एशिया के पानी में पाए जाते हैं.
@SnakeBytesTV Pretty Cool. Atheris hispida, a bush viper. pic.twitter.com/0bm8yPP2SH
— Jerome Fischer (@JeromeFischerVO) June 20, 2014
यह सांप को आप छोटा ड्रेगन भी कह सकते हैं. बालों वाली झाड़ी वाइपर एंडेमिक एक जहरीली प्रजाति के रुप में जानी जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सांप को रफ-स्केलड बुश वाइपर और स्पाइनी बुश वाइपर के रूप में भी जाना जाता है.
#Rainbow Snake (Farancia erytrogramma) is a non-venomous, highly aquatic snake native to t… https://t.co/NhfZ5MhY16 pic.twitter.com/EhlPit30O4
— BHL (@BioDivLibrary) November 16, 2016
इस सांप को इंद्रधनुष सांप के नाम से भी जाना जाता है. इस सांप को देखेंगे तो इसके शरीर पर सुंदर रंग इसे दूसरे सांपो से काफी अलग करता है. आपको बता दें कि यह पानी में रहने वाला सांप है और यह अमेरिका में पाया जाता है. आपको बता दें कि इस मायावी प्रकृति के कारण ही इस शायद ही कभी देखा जाता है.
It's raining snakes…hallelujah? Like many snakes in the Chrysopelea genus, the Sri Lankan flying snake can glide through the air by propelling itself from tree branches and flattening its body by splaying its ribs, creating a shape similar to a frisbee. pic.twitter.com/yIZetp1HqV
— American Museum of Natural History (@AMNH) February 25, 2018
इस फ्लाइंग सांप कहा जाता है लेकिन आपको बता दें कि वास्तव में बिल्कुल नहीं उड़ते हैं. नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक दक्षिण-पूर्व एशिया में यह सांप पाए जाते हैं. ये सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर हवा और पत्तों के जरिए चले जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं