
नई दिल्ली:
जब भी भूकंप आता है हम में से ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि क्या करना है। घर में हैं तो घर में ही रहना है या बाहर भागना है। बाहर हैं तो क्या करना है। कुछ ऐसी सावधानियां हैं जिनको बरतने से हम इस तरह की आपदा में ख़ुद को बचा सकते हैं। तो देखते हैं कि भूकंप आने पर क्या करें।
भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसे किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता। यहां तक कि वैज्ञानिक इसका पूर्वानुमान भी नहीं लगा सकते कि कब आएगा। ऐसे भूकंप के समय बरती जाने वाली सावधानियों को हमेशा ध्यान में रखना होगा।
- भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
- किसी मज़बूत टेबल या ऐसे किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें
- अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें
- घर के किसी कोने में चले जाएं
- कांच, खिड़की, बाहरी दरवाज़े और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज़ से दूर रहें
- अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें
- अगर आसपास को ऐसा भारी फर्नीचर है जिसके गिरने का ख़तरा है तो उससे दूर रहें
- ऊंची इमारतों में रहने वाले भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें
- लिफ्ट पेंडुलम की तरफ हिलकर दीवारों से टकरा सकती है
- बिजली जाने से भी वो रुक सकती है और आप उसमें फंस सकते हैं
- ऐसी सीढ़ी का भी इस्तेमाल न करें जो मज़बूत ना हो
- आम तौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूती से नहीं बनाई गई होती हैं
- जब तक झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें, झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें
भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो
- ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें
- जब तक झटके ख़त्म न हो बाहर ही रहें
भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो
- जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें
- गाड़ी में बैठे रहें
- ऊंची इमारत, पेड़, ओवरब्रिज और बिजली के खंभे से गाड़ी दूर रखें
- ऐसे पुल या ऐसी सड़क पर जाने से बचें जिनको भूकंप से नुकसान पहुंचा हो
भगवान न करें लेकिन अगर आप मलबे में दब गए हों तो
- माचिस न जलाएं क्योंकि लीक हुई गैस आदि से आग का ख़तरा हो सकता है
- मलबा हटाने के लिए हाथ पैर न चलाएं
- मुंह को रुमाल या किसी कपड़े से ढंक लें
- ज़ोर से आवाज़ लगाने से आपके में धूल जा सकती है
- पाइप या दीवार पर थाप देकर बचावकर्मी का ध्यान खींच सकते हैं
- कोई उपाय न हो तभी ज़ोर से आवाज़ लगाएं।
भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसे किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता। यहां तक कि वैज्ञानिक इसका पूर्वानुमान भी नहीं लगा सकते कि कब आएगा। ऐसे भूकंप के समय बरती जाने वाली सावधानियों को हमेशा ध्यान में रखना होगा।
- भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
- किसी मज़बूत टेबल या ऐसे किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें
- अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें
- घर के किसी कोने में चले जाएं
- कांच, खिड़की, बाहरी दरवाज़े और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज़ से दूर रहें
- अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें
- अगर आसपास को ऐसा भारी फर्नीचर है जिसके गिरने का ख़तरा है तो उससे दूर रहें
- ऊंची इमारतों में रहने वाले भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें
- लिफ्ट पेंडुलम की तरफ हिलकर दीवारों से टकरा सकती है
- बिजली जाने से भी वो रुक सकती है और आप उसमें फंस सकते हैं
- ऐसी सीढ़ी का भी इस्तेमाल न करें जो मज़बूत ना हो
- आम तौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूती से नहीं बनाई गई होती हैं
- जब तक झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें, झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें
भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो
- ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें
- जब तक झटके ख़त्म न हो बाहर ही रहें
भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो
- जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें
- गाड़ी में बैठे रहें
- ऊंची इमारत, पेड़, ओवरब्रिज और बिजली के खंभे से गाड़ी दूर रखें
- ऐसे पुल या ऐसी सड़क पर जाने से बचें जिनको भूकंप से नुकसान पहुंचा हो
भगवान न करें लेकिन अगर आप मलबे में दब गए हों तो
- माचिस न जलाएं क्योंकि लीक हुई गैस आदि से आग का ख़तरा हो सकता है
- मलबा हटाने के लिए हाथ पैर न चलाएं
- मुंह को रुमाल या किसी कपड़े से ढंक लें
- ज़ोर से आवाज़ लगाने से आपके में धूल जा सकती है
- पाइप या दीवार पर थाप देकर बचावकर्मी का ध्यान खींच सकते हैं
- कोई उपाय न हो तभी ज़ोर से आवाज़ लगाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं