जमीन को लेकर अक्सर परिवारों और रिश्तेदारों के बीच दुश्मनी हो जाती है. यहां तक कि लोग एक-दूसरे की जान तक लेने को तैयार हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना अब सामने आई है, जो राजस्थान (Rajasthan) की बताई जा रही है. यहां प्रॉपर्टी विवाद (Property Dispute) को लेकर दो महिलाओं के बीच सड़क पर ही मारपीट शुरु हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों लड़ते-लड़ते नाले में गिर गईं लेकिन फिर भी उनकी मारपीट नहीं रूकी. झगड़ा देख काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए. उन दोनों को रोकने के बजाए दो शख्स भी नाले में कूद गए और मारपीट करने लगे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना राजस्थान के ब्यावर के पास स्थिस पेट्रोल पंप की है. यहां प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष की महिलाएं आपस में उलझ गईं. लड़ते-लड़ते दोनों पेट्रोल पंप के पास के नाले में जा गिरीं और वहां भी मारपीट जारी थी. देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. तभी एक लड़की नाले में कूद जाती है और एक महिला को पीटने लगती है. लड़की को देख एक शख्स भी उसे रोकने के लिए नाले में उतर जाता है. लेकिन तभी एक दूसरा शख्स आता है और उस पर लातों की बारिश कर देता है.
देखें Video:
अजमेर के करोड़पति घर की देवरानी-जेठानी में हुआ विवाद, लड़ते लड़ते नाले में गिरी pic.twitter.com/XQbT1XKrs0
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 17, 2022
मारपीट की जानकारी प्राप्त करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई.यहां पर दोनों पक्षों की और से एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दी गई है.पुलिस शिकायतों के बारे में मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी को आधार बताकर मामले की पड़ताल में जुटी है.
"लोगों को हिंदू-मुसलमान की फिक्र, देश के बारे में नहीं सोचते": NDTV से बोले महमूद असद मदनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं