विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2021

इसांनियत की मिसाल बनी यह महिला, भूखे लोगों को मुफ्त में खिलाती है बिरयानी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में रहने वाली यह महिला अपने घर के बाहर ही बिरयानी स्टॉल (Biryani Stall) लगाती हैं. लेकिन जब कोई उनकी स्टॉल पर भूखा आता है तो ऐसे लोगों को वह मुफ्त में भरपेट बिरयानी खिलाती है.

इसांनियत की मिसाल बनी यह महिला, भूखे लोगों को मुफ्त में खिलाती है बिरयानी
इसांनियत की मिसाल बनी यह महिला, भूखे लोगों को मुफ्त में खिलाती है बिरयानी
कोयंबटूर:

किसी भूखे को खाना खिलाना किसी पुण्य से कम नहीं है. हमारे बड़े-बूढ़े अक्सर यह कहा करत हैं कि जब भी कोई भूखा या जरूरतमंद दरवाजे पर आए तो उसे खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए. ऐसा ही कुछ काम करके एक महिला लोगों के लिए मिसाल बन गई है. यह महिला भूखे लोगों को मुफ्त में बिरयानी खिलाती है. जिनकी हर तरफ तारीफ की जा रही है. दरअसल, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में रहने वाली यह महिला अपने घर के बाहर ही बिरयानी स्टॉल (Biryani Stall) लगाती हैं और 20 रुपए प्लेट बिरयानी बेचती हैं.

लेकिन जब कोई उनकी स्टॉल पर भूखा आता है और उसके पास बिरयानी (biryani) खरीदने के लिए पैसे नहीं होते तो ऐसे लोगों को वह मुफ्त में भरपेट बिरयानी खिलाती है. महिला का कहना है कि "मेरा इरादा केवल उन लोगों को भोजन प्रदान करना है जो भूखे हैं. मैं बिरयानी पैकेट 20 रुपये में बेचती हूं, लेकिन जिनके पास पैसा नहीं है और जो लोग वास्तव में भूखे हैं, वे मुफ्त में बिरयानी का एक डिब्बा ले सकते हैं."

कोयंबटूर की इस महिला ने लोगों के लिए इंसानियत की एक मिसाल कायम कर दी है. इन्हें देखकर हर किसी को इनसे सीख लेनी चाहिए और भूखे और जररूतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com