विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

यह देखा आपने?: चलती हुई कार में फ्रंट सीट पर बच्चा जन्मा!

यह देखा आपने?: चलती हुई कार में फ्रंट सीट पर बच्चा जन्मा!
i8thacookies द्वार यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
ह्यूस्टन: एक अमेरिकी महिला ने 4.5 किलोग्राम के बच्चे को जन्म दिया और वह भी चलती हुई कार की फ्रंट सीट पर। इस पूरी 'डिलिवरी'  को पति ने कैमरे में कैद कर लिया। यह डिलिवरी हॉस्पिटल जाने के रास्ते में हुई।

यह वीडियो इंटरनेट पर जिसने पोस्ट किया है, वह महिला का पति बताया जा रहा है, जोकि उस समय कार चला रहा था जिस समय महिला ने पैसेंजर सीट पर बैठ-बैठे बच्चे को जन्म दिया।

abc7.com के मुताबिक, जैसे ही बच्चा पैदा हुआ.. महिला ने बच्चे को नीचे झुककर उठाया और अपनी बाहों में लिया। महिला बोल उठी, 'वह एकदम कार में ही पैदा हो गया! हे ईश्वर.. तुम कितने सुंदर हो.. हे ईश्वर.. अब मैं क्या करूं'।

बेबी की डिलिवरी के बाद पुरुष की आवाज भी इस वीडियो में दिखाई दे रही है जो कि कह रहा है- उसे थप्पड़ मारो। वह सांस ले रहा है.. अगर वह रो रहा है तो इसका मतलब वह सांस ले रहा है। लेकिन उसे उलटा करके पकड़ लो। उसे पीछे से हल्का हल्का थपकी मारो।

इस कपल का यह तीसरा बच्चा है। वह दो बेटियों के माता-पिता पहले से ही हैं।

( इस वीडियो को देखने से पहले हम आपको बता दें कि कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ दृश्य इसमें ऐसे हैं जो बच्चों के देखने लायक न हो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ह्यूस्टन, कार में बच्चा, जरा हट के, Zara Hatke