विज्ञापन

कार हादसे का नाटक करती महिला का चौंकाने वाला Video वायरल, डैशकैम लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम

दरअसल, बेंगलुरु शहर की एक काफी व्यस्त सड़क पर एक महिला चलती कार के सामने गिरकर एक्सीडेंट का नाटक करते हुए कार के डैशकैम वीडियो में रिकॉर्ड हो गई है.

कार हादसे का नाटक करती महिला का चौंकाने वाला Video वायरल, डैशकैम लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम
कार से जाकर टकरा गई महिला, डैशकैम में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

बेंगलुरु में सामने आए एक डैशकैम वीडियो में महिला को कार हादसे का नाटक करते हुए देखकर हर कोई सकते में है. चौंकाने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा के साथ ही कारों में डैशकैम लगाने की जरूरत के बारे में मुहिम छिड़ गई है. दरअसल, बेंगलुरु शहर की एक काफी व्यस्त सड़क पर एक महिला चलती कार के सामने गिरकर एक्सीडेंट का नाटक करते हुए कार के डैशकैम वीडियो में रिकॉर्ड हो गई है.

अजीब घटना का डैशकैम वीडियो वायरल होने से चिंता

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्राइवर ने महिला को देखने के तुरंत बाद कैसे अपनी कार की स्पीड धीमी कर दी, लेकिन वह कार पर गिर गई और उसके बाद ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश भी की. हादसे वाली जगह छोड़ने से पहले महिला ने मौजूद लोगों के साथ भी गलत व्यवहार किया. इस अजीब घटना का डैशकैम फुटेज को देखने वालों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

आप नहीं जानते कि आपके साथ कब ऐसा हो जाए

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शोनी कपूर नाम के अकाउंट से हाल ही में इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में सोशल मीडिया यूजर्स से अपनी कार में डैशकैम इंस्टॉल करने की अपील भी की है. कपूर ने सड़क पर गाड़ी लेकर निकलने वाले लोगों को सावधान करते हुए लिखा, "डैशकैम लगाएं. आप कभी नहीं जानते कि आपके साथ कब ऐसा हो जाए. खासकर जब सामने एक महिला हो और अगर ऐसा कुछ होता है, तो लोग तुरंत उसका पक्ष लेने लग जाएंगे."

यहां देखें वायरल वीडियो:
 


मानसिक बीमारी, कोई डर या वसूली का नया हथकंडा  

एक्स पर वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि बेंगलुरु में एक आदमी गाड़ी चला रहा था, तभी सड़क के बीच में खड़ी महिला ने गाड़ियों को टक्कर मारना शुरू कर दिया. ड्राइवर की ओर से बचने-बचाने की कोशिशों के बावजूद, महिला ने उसकी कार पर गिरने का नाटक किया. डैशकैम वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि महिला या तो मानसिक रूप से बीमार हो सकती है या फिर बेहद डरी हुई हो सकती है, या फिर वह बस या कार ड्राइवरों से पैसे मांगने के लिए कोई तरकीब आजमा रही हो सकती है.

सड़कों पर ऐसे खतरनाक कारनामों से सुरक्षा पर सवाल

वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स व्यस्त सड़कों पर ऐसे खतरनाक कारनामों को लेकर सुरक्षा से जुड़े सवाल भी उठा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि अगर कार में डैशकैम नहीं होता या उसमें वीडियो रिकॉर्ड नहीं हुआ होता तो सब लोग महिला का पक्ष लेते और इस नाटकीय घटना का सच शायद सामने भी नहीं आ पाता. 

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com