दिल्ली में अपनी गाड़ी के लिए सुरक्षित जगह ढूंढना बेहद मुश्किल है. इसी वजह से पार्किंग ज़ोन से लेकर ऐसी जगह पर अपनी गाड़ियों को पार्क करते हैं, जहां कोई नुकसान ना हो. इन्हीं सुरक्षित जगहों में से एक है दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport).यहां सिक्योरिटी गार्ड्स से साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद दिल्ली की एक महिला की गाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख उसके होश उड़ गए.
दिल्ली की रेनू मेहता नाम की महिला IGI एयरपोर्ट पर आईं. उन्होंने फ्लाइट लेने से पहले अपनी कार को टी3 टर्मिनल की 'Park N Fly' सर्विस में गाड़ी पार्क की. ये सर्विस दावा करती है कि इनकी निगरानी में यात्रियों की गाड़ियां सुरक्षित हैं.
रेनू मेहता ने कहा कि उन्होंने सुबह 3:40 पर अपनी कार पार्क की और जब वो वापस आई तो गाड़ी के सभी टायर गायब थे. उनकी गाड़ी सिर्फ एक पत्थर के सहारे खड़ी हुई थी. अपनी गाड़ी की इस हालत को देख उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया.
बलात्कार कर भाग रहा था रेपिस्ट, महिला ने ऐसे लिया बदला कि मौके पर ही दे दी सज़ा-ए-मौत
सीसीटीवी फुटेज में रेनू मेहता ने देखा कि एक उबर ड्राइवर (Uber Driver) पार्किंग लॉट में आता है और कुछ देर बाद निकल जाता है. वो फिर एक बार बड़ा-सा पत्थर लेकर पार्किंग में आता है, टायर निकालता है और निकालकर चला जाता है.
इस पूरे वाकये को रेनू मेहता ने फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "इस घटना की कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं. ना ही सीसीटीवी मॉनिटर कर रहा शख्स और ना ही दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग सर्विस. बजाए जिम्मेदारी लेने के एक सीसीटीवी मॉनिटर करने वाले शख्स ने कहा, "तो क्या हुआ, यह महज़ सुरक्षा में सेंध है. ठीक इसी तरह जैसे पुलवामा में हुआ था." क्या शर्मनाक सोच है."
इस पोस्ट को देखने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग सर्विस का कहना है कि इस घटना के लिए हमें बहुत खेद है. जांच-पड़ताल जारी है. हम जल्द ही दोषी को पकड़ लेंगे.
PUBG खेलते-खेलते शख्स पानी समझकर पी गया Acid, अस्पताल में भी करता रहा ऐसा
देखें रेनू मेहता की फेसबुक पोस्ट...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं