विज्ञापन
Story ProgressBack

200 मीटर तक जाने के लिए महिला ने बुक की रैपिडो, बाइक राइडर हो गया कंफ्यूज

घर से ऑफिस जाना हो या कहीं बाजार के लिए निकलना हो, बाइक बुक कर वहां तक पहुंचना आसान होता है, लेकिन अपने ही मोहल्ले की अगली गली में जाने के लिए कोई रैपिडो बुक कर सकता है क्या?

Read Time: 2 mins
200 मीटर तक जाने के लिए महिला ने बुक की रैपिडो, बाइक राइडर हो गया कंफ्यूज
मोहल्ले की अगली गली में जाने के लिए महिला ने बुक की रैपिडो.

कहीं जाना हो तो कैब सबसे आसान जरिया लगता है. वहीं अब रैपिडो, ओला और उबर जैसी कंपनियां बाइक सर्विंस भी ऑफर करती हैं. ऐसे में अगर आपको अकेले कहीं जाना हो तो बाइक का ऑप्शन चुनना सबसे बढ़िया होता है. घर से ऑफिस जाना हो या कहीं बाजार के लिए निकलना हो, बाइक बुक कर वहां तक पहुंचना आसान होता है, लेकिन अपने ही मोहल्ले की अगली गली में जाने के लिए कोई रैपिडो बुक कर सकता है क्या? एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही हो रहा है और ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

200 मीटर के लिए बुक की बाइक

Gojo Rider नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘200 मीटर के लिए राइड बुक की बताओ'. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रैपिडो बाइक राइडर महिला को लोकेशन से पिक करता है और अगली ही गली में ले जाकर उसे ड्रॉप कर देता है. वह पूछता भी है कि, लोकेशन यहीं है तो वह कहती हैं, हां मैंने सही लोकेशन डाली है. इसके बाद बाइक राइडर कहता है कि, आपको पिक करने के लिए मैं एक किलोमीटर राइड करके आया, जबकि लोकेशन सिर्फ 200 मीटर पर थी.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो को 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 5 लाख लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लड़की की मजबूरी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोई न कोई ऐसा जरूर होगा, जिसे वह अकेले पार करने से डरती होगी और तुम्हें क्या, पैसा मिला ना, लक्ष्मी को मना नहीं करते.' दूसरे ने लिखा, 'जरूर बॉयफ्रेंड के साथ आई होगी और घर तक जाने के लिए कैब ली होगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घर की सीलिंग से आती थीं अजीबोगरीब आवाज़़ें, तोड़ी गई छत तो फटी रह गईं घरवालों की आंखें, Video रोंगटे खड़े कर देगा
200 मीटर तक जाने के लिए महिला ने बुक की रैपिडो, बाइक राइडर हो गया कंफ्यूज
नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े
Next Article
नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;