विज्ञापन

ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकालकर शख्स ने पत्नी को दी इंगेजमेंट रिंग, जब महिला को मालूम पड़ी सच्चाई तो हुआ ये हाल

एक महिला ने अपने पति के कुछ इसी तरह के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. महिला ने बताया कि पति ने इंगेजमेंट रिंग के पैसे ज्वाइंट अकाउंट से निकाले हैं.  

ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकालकर शख्स ने पत्नी को दी इंगेजमेंट रिंग, जब महिला को मालूम पड़ी सच्चाई तो हुआ ये हाल
पत्नी को गिफ्ट देने के लिए उसी से लिए पैसे, सोशल मीडिया तक पहुंच गई बात

इंगेजमेंट रिंग हर महिला के लिए बेहद खास होती है, क्योंकि होने वाले जीवनसाथी की तरफ से ये पहला तोहफा होता है और शादी की पहली निशानी. तोहफा हमेशा देने वाले की तरफ से होता है, लेकिन अगर तोहफे की कीमत भी सामने वाले से ही वसूली जाए तो फिर नाराजगी तो लाजमी है. एक महिला ने अपने पति के कुछ इसी तरह के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. महिला ने बताया कि पति ने इंगेजमेंट रिंग के पैसे ज्वाइंट अकाउंट से निकाले हैं.  

महिला ने रेडिट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी हाल ही में शादी हुई है और पति ने उसे भुगतान योजना पर 8000 डॉलर (लगभग 6 लाख रुपये) मूल्य की दो कैरेट लैब हीरे की अंगूठी दी है, जिसका पेमेंट इंस्टॉलमेंट पर करना था. शादी के तुरंत बाद, 28 वर्षीय महिला को पता चला कि उसका पति रिंग के भुगतान के लिए अपने ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकाल रहा था.

पति के मुताबिक हर खर्च में होनी चाहिए भागीदारी

महिला ने बताया कि इस बात को लेकर उन दोनों में बहस होती रही है. महिला ने लिखा, ‘उन्हें लगता है कि अंगूठी एक शादी का खर्च है और यह उचित है कि मैं भी इसमें योगदान दूं और आज की एक महिला के रूप में मुझे एक समान भागीदार बनने में संकोच नहीं करना चाहिए. लेकिन गिफ्ट पाने वाला इसके लिए भुगतान नहीं करता, देने वाला करता है.'

Reddit यूजर ने लिखा कि अगर उसे पता होता कि पति उससे भुगतान करने के लिए कहने वाला है तो वह अंगूठी खरीदने के लिए सहमत नहीं होती. जब कोई जोड़ा किसी चीज में ज्वाइंटली निवेश करने का निर्णय ले रहा हो तो आपसी सहमति जरूरी है. एक घर या कार का संयुक्त मालिक बनने के लिए दोनों की सहमति जरूरी है लेकिन इंगेजमेंट रिंग के लिए नहीं.

शेयर किए जाने के बाद से, इस मामले ने ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींचा और ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया. एक यूजर ने कमेंट किया, "हां, सहमति जरूरी है, वह ज्वाइंट अकाउंट से पे कैसे कर सकता है." दूसरे ने लिखा पत्नी के लिए गिफ्ट और वो भी उसी के पैसों से ये तो गलत है.

ये Video भी देखें: Salman Khan Firing Case: क्या Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर हैं और भी सितारे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शख्स ने 2 फीट चौड़ी ज़मीन पर बनवा ली आलीशान बिल्डिंग, 5 करोड़ लोगों ने देखा अनोखी कारीगरी का ये Video
ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकालकर शख्स ने पत्नी को दी इंगेजमेंट रिंग, जब महिला को मालूम पड़ी सच्चाई तो हुआ ये हाल
कैब सर्विस ने 2 किमी के लिए चार्ज की इतनी ज्यादा रकम, देखकर उड़े शख्स के होश, शेयर किया स्क्रीन शॉट, भड़के यूजर्स
Next Article
कैब सर्विस ने 2 किमी के लिए चार्ज की इतनी ज्यादा रकम, देखकर उड़े शख्स के होश, शेयर किया स्क्रीन शॉट, भड़के यूजर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;