
सोशल मीडिया पर पति- पत्नी के कई वीडियो आपने देखे होंगे, जिनमें आपको दोनों के बीच प्यार देखने को मिलेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसमें पत्नी काफी गुस्से में होती है और पति की हरकतों से परेशान दिखाई देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी अपने पति की खाने के दौरान मोबाइल देखने की आदत से परेशान हो चुकी है. जिसके बाद वह कुछ ऐसा करती है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे.
पत्नी ने सिखाया गजब का सबक
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पत्नी अपने पति का मुंह के चारों ओर टेप लगा देती है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि डाइनिंग टेबल पर पति और बच्चा खाना खा रहे हैं, लेकिन पति का ध्यान खाने में बिल्कुल भी नहीं है, ऐसे में जब यह सब पत्नी देखती है तो वह गुस्से से लाल हो जाती है और टेप के साथ पति के पास आती है, जिसके बाद पत्नी, पति के मुंह पर फोन सहित टेप चिपका देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति के फोन देखने की लत से पत्नी काफी गुस्से में नजर आ रही है और वह तेजी से उसके मुंह पर टेप चिपका रही है. यकीनन पत्नी ये सब इसलिए कर रही है, ताकि पति को समझ आ जाए कि खाना खाते समय फोन से दूरी बनाना जरूरी है.
देखें Video:
पत्नी के इस कदम की लोगों ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों में लाइक मिल चुके हैं. लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए और पत्नी की तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा, कि पति मानते नहीं है और हर जगह मोबाइल लेकर जाते हैं, उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए, एक अन्य यूजर ने लिखा, यह अच्छा हुआ अब पति को समझ में आएगा कि ज्यादा फोन से चिपके रहना भी ठीक नहीं है, एक अन्य यूजर ने लिखा, इस वीडियो को देखकर मैं अपनी पत्नी के सामने कभी फोन नहीं यूज करूंगा.
ये भी पढ़ें: दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने 'छम्मक छल्लो' पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- जल्दी इनकी भी शादी करवाओ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं