विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

बिल गेट्स से भी 19 गुना ज़्यादा अमीर बन गई कानपुर की उर्मिला, फिर सब...

बिल गेट्स से भी 19 गुना ज़्यादा अमीर बन गई कानपुर की उर्मिला, फिर सब...
सभी तस्वीरें @BJPLucknowBJP से
कहते हैं, भगवान जब देता है, छप्पर फाड़कर देता है... यह कहावत चरितार्थ हुई घर-घर जाकर चूल्हा-चौका करने वाली कानपुर की उर्मिला यादव के साथ, जिसके बैंक खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम जमा हो गई कि वह दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत बन गई, हालांकि यह खुशी कुछ ही देर उसके पास रही, क्योंकि ऐसा बैंक की गलती से हुआ था, जिसे जल्द ही सुधार लिया गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कानपुर के विकास नगर में रहने वाली और घरों में मेड का काम करने वाली उर्मिला यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विकास नगर शाखा में खुले बचत खाते में अचानक 95 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा बड़ी रकम ट्रांसफर हो गई। हालांकि यह छप्पर-फाड़ रकम ज्यादा देर तक उर्मिला के पास नहीं रही, क्योंकि यह बैंक की ओर से हुई एकाउंटिंग की गलती थी, जिसे कुछ ही देर बाद बैंक ने सुधार लिया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उर्मिला ने विकास नगर स्थित एसबीआई की UPSIDC ब्रांच में केंद्र सरकार की जन-धन योजना के तहत कुल 2,000 रुपये के साथ यह सेविंग अकाउंट खोला था, लेकिन जब शुक्रवार को उर्मिला ने एकाउंट की पासबुक चेक की तो बैलेंस देखकर हैरान रह गई। उस समय उर्मिला का कुल बैलेंस 9,57,11,69,86,47,130.14 रुपये था, यानी 95,71,169 करोड़ 86 लाख 47 हज़ार 130 रुपये 14 पैसे (957 खरब 11 अरब 69 करोड़ 86 लाख 47 हज़ार 130 रुपये)। बौखलाई हुई उर्मिला ने जब यह बात बैंक मैनेजर को बताई तो आनन-फानन उसका एकाउंट फ्रीज़ किया गया, और वापसी ट्रांसफर की कार्रवाई की गई।

मज़े की बात यह है कि यह रकम इतनी बड़ी थी कि अगर यह उर्मिला यादव के पास रह जाती, तो वह दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति अमेरिकी बिल गेट्स से भी ज़्यादा अमीर हो गई होती। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 79.3 अरब अमेरिकी डॉलर बताई जाती है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 50,92,24,95,00,000.00 रुपये, यानी 5,09,224 करोड़ 95 लाख रुपये (50 खरब 92 अरब 24 करोड़ 95 लाख रुपये) होती है, जबकि उर्मिला के खाते में इसकी तुलना में लगभग 19 गुना राशि जमा हुई थी।

@BJPLucknowBJP का यह ट्वीट देखें...
 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, State Bank Of India, 95 लाख करोड़ रुपए, उर्मिला कुमारी, बिल गेट्स, उर्मिला यादव, Urmila Yadav