लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजनीति में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी दो-दो हाथ करने में पीछे नहीं हैं। वह रविवार को लखनऊ में खेले गए ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' और 'बेस्ट बॉलर' रहे।
मुख्यमंत्री-11 और आईएएस-11 की टीमों के बीच 'आईएएस सर्विस वीक' के दौरान ट्वेंटी-20 मैच में अखिलेश यादव की टीम ने आईएएस अधिकारियों की टीम को 15 रन से हरा दिया।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। अखिलेश यादव 'मैन ऑफ द मैच' और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक अखिलेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में चार विकेट खोकर 151 रन बनाए।
मुख्यमंत्री-11 की ओर से इरफान सोलंकी ने 40, अखिलेश ने 35 और राकेश प्रताप सिंह ने 32 रन बनाए। जावेद उस्मानी के नेतृत्व वाली आईएएस-11 की टीम जवाब में केवल 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अखिलेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं