Social Media Viral Post: सोशल मीडिया पर आज करोड़ों लोग मौजूद हैं. रोज़ हज़ारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मोबाइल के कारण भले ही ज़िंदगी आसान हो गई है. एक क्लिक से ही हमें सभी सुविधाएं मिलने लगी हैं, इन सबके बावजूद हम व्यस्त हो चुके हैं. हमारे पास इतना वक्त नहीं है कि हम अपना ध्यान रख सकें. आईएएस अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के जरिए वो लोगों को बता रहे हैं कि जब टेलीफोन बंधा हुआ करता था तो इंसान आजाद हुआ करते थे. देख जाए तो ये काफी प्रासंगिक है. लोग इस तस्वीर को देखने के बाद रिएक्ट कर रहे हैं.
देखें वायरल तस्वीर
When the phone was tied with a wire… pic.twitter.com/nn3D9KkjEi
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 17, 2023
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे पुराने जमाने में फोन एक जगह रहता था. लोग आराम से अपनी ज़िंदगी बिता रहे थे. मोबाइल में फोन आनेे के बाद लोग व्यस्त हो गए हैं. इंटरनेट में वो इतना खो चुके हैं कि लोगों ने एक दूसरे से संवाद करना छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है, जिस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. आइए, देखते हैं इस पोस्ट पर लोग क्या कमेंट कर रहे हैं.
गुट्टा ज्वाला ने भी रिएक्ट किया है
Agree
— Gutta Jwala (@Guttajwala) February 18, 2023
गुरुकुल में ज़िंदगी अच्छी होती है
life was good in Gurukul
— Maharaj.eth (@maharaj_eth) February 17, 2023
वाकई में ये सच है
So true!
— Sunil Alagh (@sunilalagh) February 18, 2023
पुरानी दिनों की यादें
good old days
— Manisha Sharma (@____manisha__) February 19, 2023
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्ट किए हैं. देखा जाए तो पुराने जमाने में लोगों के पास वक्त बहुत ही ज्यादा हुआ करता था. अब लोगों के पास तमाम सुविधाएं हैं, मगर एक दूसरे के लिए समय नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं