यूं तो हम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे हैं, जो जाने-माने हैं. सोशल मीडिया पर सभी एक्टर-एक्ट्रेस की फोटोज़ रोज वायरल होती ही रहती हैं. हालांकि, इन एक्टर्स की पुरानी तस्वीरों को पहचानने में आज भी कई दिक्कतें आती हैं. पुराने लोग तो अपने जमाने के एक्टर को पहचान लेते हैं, मगर नई पीढ़ि के लिए थोड़ी मुश्किल होती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पोस्टर है. इस पोस्टर में जो एक्टर है, वो टीवी की दुनिया में छाए हुए हैं. बस इनका नाम लोग नहीं बता पा रहे हैं. ऐसे में ये चैलेंज है कि इस एक्टर को पहचाने.
तस्वीर देखें
“.. bin tere sanam
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) December 13, 2022
mar mitenge hum ..”
Yaara Dildara released today in 1991 pic.twitter.com/tnboBSIFfQ
तस्वीर में जो शख्स हैं, उनकी उम्र बहुत ज्यादा है, मगर पर्सनालिटी उनकी इतनी अच्छी है कि इनकी वास्तविक उम्र बता पाना बेहद मुश्किल है. वैसे एक हिन्ट और आपको देता हैं. एंड टीवी पर आने वाला मशहूर सीरियल 'भाबीजी घर में हैं' में लीड एक्टर हैं. प्यार से लोग इन्हें मिश्रा जी बोलते हैं. वैसे इस सीरियल में इनका नाम विभूति नारायण मिश्रा है. बस इतना हिंट देने के बाद आपको असली नाम बताना है.
ये पोस्टर उनकी फिल्म यारा दिलदारा की है. ये फिल्म 1991 में रिलीज़ हुई थी. इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. @FilmHistoryPic नाम के यूज़र हैंडल से इस तस्वीर को शेयर की गई है. इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं