Emotional Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो दिल को छू लेने वाले होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेजुबान बारिश में भीग रहा होता है, ऐसे में एक छोटा बच्चा अपना छाता निकालकर उसकी रक्षा करता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
Be kind. Even if no one is looking. pic.twitter.com/K37SeGUn8Z
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 24, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता बारिश में भीग रहा होता है. तभी उस कुत्ते पर नज़र एक छोटे बच्चे को पड़ती है. बच्चा बिना देर किए हुए अपना छाता निकालता है और कुत्ते के ऊपर लगा देता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपना दिल हार रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @cctvidiots नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 9 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही इमोशनल वीडियो है. देखकर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद मैं भावुक हो रहा हूं.
इस वीडियो को भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं