क्यूट से खरगोश को देखकर मन तो होता ही है कि, उसे गोदी में उठा लें, थोड़ा पुचकार लें, हो सके तो अपने हाथ से गाजर भी खिला दें. नन्हे से खरगोश को देखकर तो मन कुछ ऐसा ही होता है, पर खरगोश ही अगर बड़ा और भारीभरकम हो तो क्या आपका मन ऐसा कर सकेगा. सोशल मीडिया पर ऐसे ही खरगोश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी शायद यही कहेंगे कि ये खरगोश है या फिर कुछ और.
यहां देखें वीडियो
i seriously wanna cuddle this rabbit ???? pic.twitter.com/HBCftTAq8R
— Joseph Morris (@JosephMorrisYT) August 25, 2023
इतना बड़ा खरगोश
ट्विटर पर ऐसे ही एक खरगोश का वीडियो वायरल हो रहा है. खरगोश के इस वीडियो को शेयर किया है Joseph Morris नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसमें एक शख्स के हाथ में खरगोश नजर आ रहा है. इस खरगोश का साइज देखकर जरूर लोग हैरान रह जाएंगे. खरगोश कम से कम चार फीट तक लंबा है और काफी भारीभरकम भी नजर आ रहा है, जिसे संभालने में उसे उठाए हुए शख्स को कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है, ये भी साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जोसफ मोरिस ने लिखा भी है कि, वो वाकई इस खरगोश को कडल यानी कि प्यार करना चाहते हैं.
क्या है खरगोश की खासियत?
इस तरह के बड़े खरगोशों की एक प्रजाति को Flemish Rabbit भी कहा जाता है, जो खासतौर से यूरोप औऱ नॉर्थ अमेरिका में बतौर पेट भी रखे जाते हैं. इन खरगोशों की खासियत ये है कि, इन्हें कुछ हद तक ट्रेनिंग भी दी जा सकती है. इस प्रजाति के खरगोश तीन से चार फीट तक होते हैं, जिनका वजन दस किलो या उससे भी ज्यादा हो सकता है. अमेरिका रैबिट ब्रीड एसोसिएशन के मुताबिक, ये खरगोश सात अलग अलग रंग वाले फरों में पाए जाते हैं. सबसे ज्यादा वजन वाला फ्लेमिश जायंट रैबिट Darius था, जो 22 किलो वजनी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं