विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

ये है दुनिया के सबसे बड़े खरगोशों में से एक, कुत्ते जितना होता है आकार, वजन जानकर चकरा जाएगा दिमाग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खरगोश का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

ये है दुनिया के सबसे बड़े खरगोशों में से एक, कुत्ते जितना होता है आकार, वजन जानकर चकरा जाएगा दिमाग
फ्लेमिश जायंट प्रजाति के खरगोश.

क्यूट से खरगोश को देखकर मन तो होता ही है कि, उसे गोदी में उठा लें, थोड़ा पुचकार लें, हो सके तो अपने हाथ से गाजर भी खिला दें. नन्हे से खरगोश को देखकर तो मन कुछ ऐसा ही होता है, पर खरगोश ही अगर बड़ा और भारीभरकम हो तो क्या आपका मन ऐसा कर सकेगा. सोशल मीडिया पर ऐसे ही खरगोश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी शायद यही कहेंगे कि ये खरगोश है या फिर कुछ और.

यहां देखें वीडियो

इतना बड़ा खरगोश

ट्विटर पर ऐसे ही एक खरगोश का वीडियो वायरल हो रहा है. खरगोश के इस वीडियो को शेयर किया है Joseph Morris नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसमें एक शख्स के हाथ में खरगोश नजर आ रहा है. इस खरगोश का साइज देखकर जरूर लोग  हैरान रह जाएंगे. खरगोश कम से कम चार फीट तक लंबा है और काफी भारीभरकम भी नजर आ रहा है, जिसे संभालने में उसे उठाए हुए शख्स को कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है, ये भी साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जोसफ मोरिस ने लिखा भी है कि, वो वाकई इस खरगोश को कडल यानी कि प्यार करना चाहते हैं. 

क्या है खरगोश की खासियत?

इस तरह के बड़े खरगोशों की एक प्रजाति को Flemish Rabbit भी कहा जाता है, जो खासतौर से यूरोप औऱ नॉर्थ अमेरिका में बतौर पेट भी रखे जाते हैं. इन खरगोशों की खासियत ये है कि, इन्हें कुछ हद तक ट्रेनिंग भी दी जा सकती है. इस प्रजाति के खरगोश तीन से चार फीट तक होते हैं, जिनका वजन दस किलो या उससे भी ज्यादा हो सकता है. अमेरिका रैबिट ब्रीड एसोसिएशन के मुताबिक, ये खरगोश सात अलग अलग रंग वाले फरों में पाए जाते हैं. सबसे ज्यादा वजन वाला फ्लेमिश जायंट रैबिट Darius था, जो 22 किलो वजनी था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com