
यह बुजुर्ग दुनिया के बेपरवाह होकर बीच सड़क पर 'ओ जालिमा...' गाने पर डांस कर रहे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान की फिल्म रईस का गाना 'ओ जालिमा' पर एक बुजुर्ग का डांस वायरल
बीच सड़क पर सबकुछ भूलकर बिंदास होकर डांस कर रहे हैं बुजुर्ग
बुजुर्ग का डांस देखकर भूल जाएंगे शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज
इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सच में डांस अगर दिल से किया जाए तो उसकी बात निराली होती है. जब कोई दिल से डांस करता है तो ट्रेंड डांसर उसके सामने फीके पड़ जाते हैं.
मालूम हो कि फिल्स रईस का गाना 'ओ जालिमा...' गाने में शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की केमिस्ट्री काफी शानदार लगी थी. शाहरुख इस गाने में बेहद हैंडसम और इंप्रेसिव लगे थे. अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर की आवाज में इस रोमांटिक गाने को लोगों ने खूब सराहा था. इसकी खास बात यह है कि यह गाना रोमांटिक के साथ एक डांस नंबर भी माना गया था.RT for Uncle MJ, Like for SRK.pic.twitter.com/YbFYEfILxQ
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) April 14, 2017
फिल्म रईस में शाहरुख का रोल गुजरात के शराब कारोबारी गैंग्सटर अब्दुल लतीफ से प्रेरित थी. फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. हालांकि रिलीज से बस कुछ ही दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने इस बात से इनकार करते हुए कहा है कि रईस की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है और इसमें असल जिंदगी से जुड़ा कोई पुट नहीं है. अब्दुल लतीफ को गुजरात में 19 के दशक के जाने माने शराब कारोबारी और 2 नंबर का धंधा करने वाले शख्स के तौर पर जाना जाता है.
लतीफ ने अपने काम की शुरुआत जुए और गैरकानूनी शराब का व्यापार करने से की और फिर बहुत जल्द वह कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी हो गया. लतीफ को उसकी रॉबिनहुड इमेज के लिए भी जाना जाता है. कहा जाता है कि वह अमीरों से लूटा हुआ पैसा गरीबों और जरूरतमंदों में बांट दिया करता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं