
लंदन में दो दिनी कैट शो चल रहा है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'वर्ल्ड बेस्ट कैट' प्रतियोगिता में रूस और ब्रिटेन आमने-सामने
दोनों देशों के लोग अपनी बिल्लियों को जिताने के लिए ताकत झोंकी
बिल्लियों को जिताने के लिए सोशल साइटों से लेकर हथकंडे अपनाए जा रहे
दरअसल, लंदन में दो दिनी कैट शो चल रहा है. इसमें कई देशों की बिल्लियों के बीच 'वर्ल्ड बेस्ट कैट' नामक खिताब के लिए प्रतियोगिता हो रही है.
ब्रिटेन की माओग्लीव्स स्टोनहेंज और रूस की स्कॉटिश फोल्ड ने शुरुआती राउंड पार करके अपनी दावेदारी पक्की कर दी है.
स्टोनहेंज के पास वल्र्ड बेस्ट कैट का मौजूदा खिताब है और इस बार फोल्ड उसे टक्कर दे रही है. प्रतियोगिता में दोनों देशों के लोगों की नजरें जजों के फैसले पर टिकी हैं.
मालूम हो कि दुनिया में बिल्लियों की 37 नस्लें पाई जाती हैं. इनमें से अधिकतर जंगलों में रहती हैं. हम शेर, बाघ, चीता और तेंदुओं के बारे में तो जानते ही हैं कि ये बिल्लियों की बड़ी नस्लें हैं.