विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

बिल्लियों की खातिर ब्रिटेन और रूस में झगड़ा!

बिल्लियों की खातिर ब्रिटेन और रूस में झगड़ा!
लंदन में दो दिनी कैट शो चल रहा है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
लंदन: अगर कोई कहे बिल्लियों की खातिर ब्रिटेन और रूस में जंग छिड़ी है तो यह बात थोड़ी अटपटी लगेगी, लेकिन पिछले दो दिनों से कुछ ऐसे ही हालात हैं. विदेश और राजनीतिक मामलों में ब्रिटेन और रूस के बीच संबंध तीखे रहे हैं. अब यही तीखापन बिल्लियों के एक खिताब को कब्जाने के लिए भी दिख रहा है. इसमें दोनों देशों के प्रशंसक जी-जान से लगे हुए हैं. अपनी-अपनी बिल्लियों को जिताने के लिए सोशल साइटों से लेकर तमाम हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं. 

दरअसल, लंदन में दो दिनी कैट शो चल रहा है. इसमें कई देशों की बिल्लियों के बीच 'वर्ल्ड बेस्ट कैट' नामक खिताब के लिए प्रतियोगिता हो रही है. 

ब्रिटेन की माओग्लीव्स स्टोनहेंज और रूस की स्कॉटिश फोल्ड ने शुरुआती राउंड पार करके अपनी दावेदारी पक्की कर दी है. 

स्टोनहेंज के पास वल्र्ड बेस्ट कैट का मौजूदा खिताब है और इस बार फोल्ड उसे टक्कर दे रही है. प्रतियोगिता में दोनों देशों के लोगों की नजरें जजों के फैसले पर टिकी हैं.

मालूम हो कि दुनिया में बिल्लियों की 37 नस्लें पाई जाती हैं. इनमें से अधिकतर जंगलों में रहती हैं. हम शेर, बाघ, चीता और तेंदुओं के बारे में तो जानते ही हैं कि ये बिल्लियों की बड़ी नस्लें हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: