14 फरवरी (14 February) का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. पिछले साल आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना. राज्य के पुलवामा (Pulwama Attack) जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए. ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों में से 2 के बेटों को क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने गोद लिया हुआ है और वे इन्हें झज्जर स्थित अपने स्कूल सहवाग इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में फ्री पढ़ा रहे हैं. सहवाग ने यूपी के इटावा निवासी शहीद सैनिक रामवकील के बेटे अर्पित और झारखंड के रांची निवासी शहीद जवान विजय के बेटे राहुल की फोटो पोस्ट की और दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा.
पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में बने स्मारक का उद्घाटन आज
उन्होंने लिखा, ''एक साल पहले आज ही के दिन हमारे बहादुर जवानों पर हमला हुआ था. उन सबको मेरी विनम श्रद्धांजलि. इस तस्वीर में बल्लेबाज का नाम अर्पित सिंह है जो पुलवामा अटैक में शहीद रामवकील के बेटे हैं और गेंदबाज राहुल है जो पुलवामा अटैक में शहीद विजय के बेटे हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि ये मेरे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.''
पुलवामा हमले का एक साल : गहरे जख्म की यादें, घटना जिससे शुरू हुआ बड़ा बदलाव
उनके इस पोस्ट पर अब तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग कमेंट में सहवाग की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''सर आपके लिए इज्जत और बढ़ गई है. आप हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''सर आपको सैल्यूट. इसे कहते हैं सच्ची श्रद्धांजलि.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं