वायरल वीडियो : जब समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों पर चलाई गई मोटरबाइक

वायरल वीडियो : जब समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों पर चलाई गई मोटरबाइक

समुद्र में ऊंची-ऊंची उठती लहरें सभी को रोमांचित करती हैं, और उन लहरों पर बोर्ड पर खड़े होकर लोगों को सर्फिंग करते हुए देखना अपने आप में बेहद 'घबरा देने वाला' रोमांच महसूस करवाता है... अब सोचिए, यदि कोई सर्फिंग बोर्ड की जगह अपनी मोटरसाइकिल लेकर इन लहरों पर उतर जाए, बिल्कुल उसी तरह बाइक दौड़ाए, जैसे सड़क पर चल रहा हो, और फिर लहरों के ऊपर-नीचे होते हुए सर्फिंग कर दिखाए, तो आप क्या कहेंगे...
 


जी हां, आपने सही पढ़ा... हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई रॉबी मैडिसन (Robbie' Maddison) की, जो 'मैडो' (Maddo) के नाम से ज़्यादा मशहूर है... 'आधुनिक युग का इवेल नेविएल' (Modern Day Evel Knievel) कहे जाने वाले रॉबी ने इस बार बिल्कुल यही कारनामा कर दिखाया फ्रेंच पोलीनीसिया के प्रशांत महासागर में स्थित ताहिती में, जहां की लहरें और सर्फर दुनियाभर में मशहूर हैं...
 

DC Shoes द्वारा शूट किए गए, और यूट्यूब पर अपलोड किए गए 'पाइप ड्रीम' (Pipe Dream) शीर्षकयुक्त इस वीडियो में इतिहास रच देने वाले कारनामे के दौरान रॉबी मैडिसन ने ताहिती की बेहद शक्तिशाली लहरों पर अपनी डर्टबाइक (dirt bike) चलाते हुए कैमरे को ऐसे-ऐसे दृश्य दिए, जो दिल दहला डालते हैं...
 

लम्बी मोटरसाइकिल जम्प के लिए विश्वरिकॉर्ड बना चुके 34-वर्षीय रॉबी मैडिसन के इस कारनामे के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक लगभग दो करोड़ लोग (19,804,982) देख चुके हैं, और इस वीडियो का लिंक उसकी अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है... वैसे रॉबी की वेबसाइट पर उसके कई और वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और उनके बारे में हम आपको इससे पहले ही बता चुके हैं...

----- ----- यह भी देखें ----- -----

----- ----- ----- ----- ----- -----

इनमें रॉबी का एक वीडियो ऐसा है, जिसमें वह हवाई जहाज़ों के ऊपर बाइक चला रहा है उनके ऊपर से उल्टी कलाबाज़ियां खाकर गुज़र रहा है... इसके अलावा एक अन्य वीडियो में वह बाइक चलाते हुए ऐसी छलांग लगा रहा है, जो किसी भी इंसान की सांसें रुक जाने जैसी हालत कर देती है...
 


आइए, अब देखते हैं वह हैरतअंगेज़ वीडियो, जिसके करतब को देखने के बाद आप सिर्फ यही कह पाएंगे - ऐसा सिर्फ रॉबी 'मैडो' मैडिसन ही कर सकता है...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com