यह तो हम सभी का अनुभव है कि हमारे बच्चों का सबसे पसंदीदा खेल 'लुकाछिपी' या 'छुपमछुपाई' ही है, और मज़ेदार बात यह है कि शायद हमें भी अपने बचपन से इसी खेल की यादें सबसे ज़्यादा आती हैं... लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोरिल्लाओं का पसंदीदा खेल भी यही है, बशर्ते उन्हें खेलने के लिए कोई 'ढंग का साथी' मिल जाए...
यह बात उस समय साबित हुई, जब अमेरिका के ओहायो (Ohio) स्थित कोलम्बस चिड़ियाघर (Columbus Zoo) में दो-वर्षीय गोरिल्ला कमोली (Kamoli) के सामने एक छोटा-सा बच्चा इसाइया शूट (Isaiah Chute) आ गया, जो अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर की सैर के लिए आया था... इसाइया की मां शेरी (Sherry) ने एक बेहद दिलचस्प वीडियो शूट किया, जिसमें इसाइया के साथ खेलता हुआ कमोली खूब आनंद ले रहा है...
फेसबुक पर कोलम्बस चिड़ियाघर एवं एक्वेरियम (Columbus Zoo and Aquarium) द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों 'बच्चे' एक-दूसरे से छिपने के लिए लगातार अलग-अलग दिशा में भाग रहे हैं, और सभी देखने वालों के लिए बेहद खूबसूरत नज़ारा पेश कर रहे हैं...
शायद यही वजह है कि इस वीडियो को फेसबुक पर चार लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, लगभग साढ़े आठ हज़ार लोग शेयर कर चुके हैं, और सात हज़ार लोग 'लाइक' कर चुके हैं... सो, आप लोग भी यह वीडियो देखिए, और हमारा दावा है कि आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आएगी...
यह बात उस समय साबित हुई, जब अमेरिका के ओहायो (Ohio) स्थित कोलम्बस चिड़ियाघर (Columbus Zoo) में दो-वर्षीय गोरिल्ला कमोली (Kamoli) के सामने एक छोटा-सा बच्चा इसाइया शूट (Isaiah Chute) आ गया, जो अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर की सैर के लिए आया था... इसाइया की मां शेरी (Sherry) ने एक बेहद दिलचस्प वीडियो शूट किया, जिसमें इसाइया के साथ खेलता हुआ कमोली खूब आनंद ले रहा है...
फेसबुक पर कोलम्बस चिड़ियाघर एवं एक्वेरियम (Columbus Zoo and Aquarium) द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों 'बच्चे' एक-दूसरे से छिपने के लिए लगातार अलग-अलग दिशा में भाग रहे हैं, और सभी देखने वालों के लिए बेहद खूबसूरत नज़ारा पेश कर रहे हैं...
शायद यही वजह है कि इस वीडियो को फेसबुक पर चार लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, लगभग साढ़े आठ हज़ार लोग शेयर कर चुके हैं, और सात हज़ार लोग 'लाइक' कर चुके हैं... सो, आप लोग भी यह वीडियो देखिए, और हमारा दावा है कि आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आएगी...
Peek-a-boo with Kamoli! Thanks to Sherry C. for sharing this video!
Posted by Columbus Zoo and Aquarium on Friday, 28 August 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं