विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

वायरल वीडियो : जब महिला की आंखों के सामने विस्फोट में 'उड़ गया' तीन साल का बेटा...

वायरल वीडियो : जब महिला की आंखों के सामने विस्फोट में 'उड़ गया' तीन साल का बेटा...
क्या आपने कभी सोचा है, जब किसी महिला की आंखों के सामने उसका तीन साल का मासूम बेटा किसी हादसे का शिकार होकर मारा जाए, तो वह कैसा महसूस करेगी...? यही सवाल अमेरिकी प्रैन्क्सटर (prankster - मज़ाक करते रहने वाले) रोमन एटवुड के दिमाग में भी आया, और जवाब जानने के लिए उन्होंने अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ एक बेहद 'खतरनाक' मज़ाक कर डाला...

यूट्यूब पर 11 अक्टूबर, 2015 को अपलोड किए गए वीडियो में रोमन अपनी गर्लफ्रेंड के तीन-वर्षीय बेटे के साथ एक शानदार दिखने वाली बाइक पर सवार हैं, जो दरअसल रिमोट कंट्रोलर से भी संचालित होती है... रोमन उस बच्चे को मना लेते हैं कि उसकी मां को बेवकूफ बनाया जाए, और बच्चा भी खुशी-खुशी मान जाता है...

RomanAtwood द्वारा यूट्यूब पर खुद अपलोड किए गए और अब तक 75 लाख से भी ज़्यादा बार देखे जा चुके वीडियो में जैसे ही बच्चे की मां उन दोनों के पास पहुंचती है, दोनों बताते हैं कि बच्चे को यह बाइक बेहद पसंद आई है, और वह उसे खरीदना चाहता है... इसके बाद रोमन की गर्लफ्रेंड चेकबुक लेने के लिए कार तक जाती है, और चुपके से रोमन बच्चे को उतारकर उसकी जगह एक पुतले को बाइक पर बिठा देते हैं...

जैसे ही रोमन की गर्लफ्रेंड लौटती है, कहीं जाकर छिप गया बच्चा रिमोट से बाइक को चला देता है, जो तेज़ गति से भागती हुई बगीचे के बाहर उछल जाती है... बाइक के बाहर ज़मीन छूते ही एक भयानक विस्फोट होता है, जिसमें ऐसा महसूस होता है कि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं, और कुछ भी नहीं बचा होगा...

बस, फिर रोमन की गर्लफ्रेंड ने क्या प्रतिक्रिया दी, यह जानने के लिए आपको वीडियो खुद देखना होगा...



विशेष नोट : ध्यान रखें, इस वीडियो के कुछ दृश्य छोटे बच्चों के देखने योग्य नहीं हैं, या उन्हें यह वीडियो मां-बाप अथवा अभिभावक की मौजूदगी में ही देखना चाहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोमन एटवुड, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, रोमन एटवुड का प्रैंक, Roman Atwood, Viral Video, YouTube Video, Prank By Roman Atwood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com