विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2018

फिरंगी ने संस्‍कृत में धड़ाधड़ बोले श्‍लोक, समझाई शनि की दशा, वीडियो हुआ वायरल

एक अमेरिकी व्‍यक्ति का वीड‍ियो वायरल हो रहा है, जो फटाफट संस्‍कृत के श्‍लोक बोलता है और उसका मतलब भी समझाता है.

फिरंगी ने संस्‍कृत में धड़ाधड़ बोले श्‍लोक, समझाई शनि की दशा, वीडियो हुआ वायरल
ये विदेशी शख्‍स संस्‍कृत के श्‍लोकों का मतलब भी समझाता है
नई दिल्‍ली: भारतीय संस्‍कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्‍कृतियों में से एक है. यही वजह है कि विदेशी भी यहां खिंचे चले आते हैं और भारतीय संस्‍कृति को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लेते हैं. कई विदेशी हिन्‍दू धर्म अपना चुके हैं. यही नहीं ये विदेशी भारत की वेश-भूषा और खान-पान के भी मुरीद हैं. यहां तक कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी भारतीय संस्‍कृति का लोहा मानती हैं. तभी तो पॉप सेंशन माइली साइरस अपने घर पर दीपावली की पूजा रखवाती हैं. वहीं, कई हॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस अपने बदन पर मंत्रों के टैटू बनवाते हैं.

इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फिरंगी धारा प्रवाह यानी कि बिना अटके संस्‍कृत के श्‍लोक बोल रहा है. यही नहीं वह श्‍लोकों का अनुवाद भी कर रहा है. 

अंग्रेजी बोलते-बोलते अचानक पंजाबी बोलने लगा विदेशी, सुनते ही हैरान रह गए सरदार जी

  सपना चौधरी का विदेशों में भी जलवा, बच्ची ने सड़क पर किया उनसे भी ज्यादा धांसू डांस, Video हुआ वायरल वीडियो में दिख रहा व्‍यक्ति शायद अमेरिकी है और वह बेहद आत्‍मविश्‍वास के साथ संस्‍कृति में श्‍लोक बोल रहा है. और तो और वह पास बैठे भक्‍तों को शनि और उसकी दशा के बारे में भी बता रहा है.

इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि अपनी भाषा को किसी विदेशी के मुख से सुनने में बड़ा ही आनंद आता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: