वायरल हुआ वीडियो : जब चींटियों ने पूरी तरह घेर लिया आईफोन को

वायरल हुआ वीडियो : जब चींटियों ने पूरी तरह घेर लिया आईफोन को

नई दिल्ली:

आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो सिर खुजाते रह जाएंगे... इंटरनेट यूज़रों का एक बहुत बड़ा तबका तो ऐसा ही कर रहा है, क्योंकि एक आईफोन, जिसकी घंटी बज रही है, के गिर्द दायरे में घूमती चींटियों को देखकर सबसे पहले यही सवाल दिमाग में आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है... 30 अगस्त को यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस 21 सेकंड के वीडियो को 30 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं, और गिनती अब भी जारी है...

बहुत-से लोग इसे 'फर्जी' करार दे रहे हैं, लेकिन वह नज़ारा काफी दिलचस्प है, जहां अपने काम से जा रही चींटियां फोन के बजना शुरू करते ही उसके गिर्द घूमने लगती हैं... जब फोन वाइब्रेट करता है, तो चींटियां भी घबराकर तेज़ चलने लगती हैं, और वैसे एक दायरे में चक्कर काटती रहती हैं...

वायरल वीडियो लैब (Viral Video Lab) द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ दिए गए विवरण के मुताबिक यह किसी घर के बाहर एप्पल के आईफोन 4 के साथ शूट किया गया...

'डेली मेल' में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, फोन के वाइब्रेशन की वजह से चींटियों में फेरोमोन रेस्पॉन्स (pheromone response) शुरू हो गया होगा, जिसके तहत वे खाने की ओर जाने वाले रास्ते के संकेत या खतरे के संकेत साथी चींटियों के लिए छोड़ती हैं... हालांकि एक ही दायरे में इस तरह के संकेत छोड़ने का एक परिणाम यह भी हो सकता है कि चींटियां लगातार तब तक चलती ही रहेंगी, जब तक वे थककर मर न जाएं...

ऐसी भी बातें कही जा रही हैं कि संभवतः फोन के इलेक्ट्रो-मैग्नैटिक रेडिएशन की वजह से चींटियों का व्यवहार ऐसा हुआ, और वे उसके गिर्द घूमने लगीं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य वेबसाइट BoingBoing.net में प्रकाशित समाचार के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में जेम्स कुक यूनिवर्सिटी में सोशल इन्सेक्ट एक्सपर्ट साइमन रॉबसन का कहना है, "हो सकता है, इसका फोन के आकार से कुछ लेना-देना हो, और वाइब्रेशन की वजह से वे कुछ ज़्यादा उत्तेजित हो गई हों..."