विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

बीच रास्ते में डांस कर रही थी लड़की, पीछे से आ रहे लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, उल्टे पैर भागने को हुई मजबूर

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है. वीडियो देख चुके लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं, 'जैसे को तैसा.'

बीच रास्ते में डांस कर रही थी लड़की, पीछे से आ रहे लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, उल्टे पैर भागने को हुई मजबूर
रास्ते में डांस कर रही लड़की को भारी पड़ा करतब दिखाना

कभी बीच सड़क पर....कभी भरे बाजार में, तो कभी प्लेटफॉर्म और एयरपोर्ट पर डांस करते हुए बहुत से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स दिखाई देते ही रहते हैं. चलते-चलते अचानक डांस करने वाले इन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स लोगों को बहुत चौंकाते हैं, लेकिन एक इंफ्लूएंसर को उसका दांव उल्टा ही पड़ गया. उसकी कोशिश तो थी कि अपने डांस से लोगों को हैरान करेगी, लेकिन उसी की तरह सड़क से गुजर रहे एक राहगीर ने जो किया, उसे देखकर इंफ्लूएंसर चौंक उठी और उल्टे पैर भागने को मजबूर हो गई. उसका रिएक्शन जरूर आपको हंसने पर मजबूर कर देगा, लेकिन इस रील के पीछे माजरा कुछ और भी है.

लड़की का डांस, लड़के ने किया हैरान

Offi cialavi 98 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस लड़की का डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक लड़की किसी पार्क से गुजरने वाली रोड पर डांस करती  नजर आ रही है. आते-जाते हुए लोग इस लड़की का डांस देख रहे हैं. देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़की भोजपुरी सॉन्ग पर डांस कर रही है. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोग उसे देखते नजर आते हैं. इस बीच पीछे से आ रहा एक लड़का ऐसा नहीं करता. वो डांस कर रही लड़की के पीछे ही रुक जाता है और कुछ सेकंड्स उसे डांस करता हुआ देखता है. अगले ही पल वो अचानक से लड़की के सामने कूद पड़ता है और डांस करने लगता है, जिसे देखकर लड़की उलटे पैर भाग जाती है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स बोले- अब नहीं करेगी डांस

इस वीडियो को देख यूजर्स लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक युवक ने लिखा कि, 'दीदी अब कभी ऐसे डांस नहीं करेंगी.' एक यूजर ने लिखा कि, 'वीडियो देखकर मेरी तो हंसी नहीं रुक रही.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'भैया आपने लड़की को डरा दिया.' असल में दोनों डांसर इसी तरह की रील बनाते हैं. इसी सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे बहुत सारे डांस वीडियो हैं, जिसमें लड़की पहले से डांस कर रही होती है और लड़का अचानक आकर डांस शुरू कर देता है. एक यूजर ने कमेंट भी किया है कि, 'ये दोनों ग्रुप पार्टनर हो सकते हैं, लेकिन असल में किसी के साथ ऐसा हो जाए तो क्रिएटर का क्या हाल होगा.'

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com