सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिन पर से नजरें हटाना मुश्किल होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर हैं, जिसमें आपको बेहतर तकनीक के जरिये किया गया एक हैरतअंगेज आविष्कार देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आप खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. इस गजब के वायरल वीडियो में आपको एक शानदार कार देखने को मिलेगी, जो दुनिया की सबसे निचली कार (Lowest Car in the World) बताई जा रही है. वीडियो में कार को सांप की तरह सड़क पर रेंगते देखा जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
The lowest car in the world
— Massimo (@Rainmaker1973) June 25, 2023
[📹 carmagheddon (IT): https://t.co/9z0IrZySua]pic.twitter.com/AvExqIFJnA
वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि ये कार आधी जमीन के अंदर धंसी हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस कार को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ना लाजिमी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में दिख रही कार सड़क पर बिना टायर सरपट दौड़ती नजर आ रही है. वीडियो में कार का सिर्फ ऊपरी हिस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं निचला हिस्सा गायब है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब कार सड़क पर दौड़ रही होती है, तो वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. वहीं कुछ लोग इसे हैरानी से देखते नजर आते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दुनिया की सबसे निचली कार.' इसी साल 26 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 36.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 114K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं इस कार को बनाने का पूरा प्रोसेस यूट्यूब चैनल Carmagheddon पर दिखाया गया है. वीडियो के आखिर में दिखाया गया है कि, कैसे ड्राइवर कार के अंदर लेटा हुआ है, जिसे वो एक लिवर के जरिए अगल-बगल कर रहा है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं