सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हाल ही में ट्रैक्टर की मदद से भैंस का दूध निकालने का वीडियो वायरल हुआ था, फिर जनरेटर की मदद से टेस्ला कार को चार्ज किया था. अब गांव के बच्चों (Village Kids) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां उन्होंने जुगाड़ से ओलिम्पिक गेम (Village Kids Palying Pole Vault) खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के बच्चों जुगाड़ से पोल वॉल्ट गेम खेल रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने दो लकड़ियों को जमीन में गाड़ा और ऊपर एक डंडा लगा दिया. एक लड़का एक डंडा लेकर भागा और खड़े होकर बिल्कुल एथलीट की तरह डाइव लगाई. आईएएस ऑफिसर भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'WOW! गांव में क्या अद्भुत प्रतिभा है.'
देखें Video:
Wow !! What an amazing talent from a village.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 10, 2020
VC: SM pic.twitter.com/Cu39QZSPan
अवनीष ने इस वीडियो को 10 अगस्त की रात को शेयर किया था, जिसके अब तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है। और talent अपना रास्ता कहीं न कहीं से निकाल ही लेता है।
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) August 10, 2020
अद्दभुत प्रतिभा। इन्हें इनके काबिल स्थान तक पहुंचाना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है । आपकी दृष्टि को सलाम !!
— sanjayYB_SM (@SanjayybSm) August 10, 2020
Pole vault it's so tough .. and he did with bamboo not the professional Gears too .. kudos
— Nisha rai (@nisharai_ggc) August 10, 2020
ये मेरा भारत है,यहाँ गाँव-गाँव में सोना निकलता है ......
— Abhi Pujari (@Pujari_Abhii) August 11, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं