विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

Video: बच्‍ची ने स्‍कूल जाने से मना किया तो पिता ने इस तरह सिखाया 'सबक'

एक पिता ने अपनी लड़की को मोटराइसकिल के पीछे बांध दिया है ताकि वो भागे नहीं और बस क्‍लास तक पहुंच जाए.

Video: बच्‍ची ने स्‍कूल जाने से मना किया तो पिता ने इस तरह सिखाया 'सबक'
प‍िता ने इस तरह लड़की को बाइक पर बांध दिया था
  • कई लाख कोशिश कर लो लेकिन बच्‍चे मानते ही नहीं
  • ठीक इसी तरह एक लड़की स्‍कूल न जाने की जिद पर अड़ी हुई थी
  • फिर क्‍या था उस बच्‍ची के पिता उसे बांधकर स्‍कूल ले गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: ऐसा कई बार होता है जब बच्‍चे बिलकुल भी स्‍कूल नहीं जाना चाहते. ऐसे में माता-पिता कभी उनसे लाड़ लड़ाते हैं तो कभी किसी खिलौने या टॉफी-चॉकलेट का लालच देत हैं ताकि वे किसी तरह स्‍कूल चले जाएं. लेकिन बच्‍चे कभी-कभी इतने जिद्दी हो जाते हैं कि चाहे कुछ कर लो वे टस से मस नहीं होते. इस स्थिति में मां-बाप को क्‍या करना चाहिए? कम से कम ऐसा तो बिलकुल नहीं करना चाहिए जैसा चीन में एक पिता ने अपने बच्‍चे के साथ किया है.

चोरी करने दुकान में घुसा और तान दी बुजुर्ग पर बंदूक, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा

चीन के सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता ने अपनी लड़की को मोटराइसकिल के पीछे बांध दिया है ताकि वो भागे नहीं और बस क्‍लास तक पहुंच जाए. बाइक के पीछे बंधी हुई बच्‍ची रो रही है. बाइक पर उसका शरीर बंधा हुआ और उसके पैर पीछे की ओर लटक रहे हैं. 

10 महीने का बच्चा गिर गया चलती कार से, देखें ये खतरनाक वीडियो

यह वीडियो चीन के ग्‍वांगडोंग प्रांत के युन्‍फू में रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स सन्‍न हैं. 

वीडियो देखने के लिए क्‍लिक करें

खबरों के मुताबिक पुलिस उस आदमी तक तो पहुंच गई लेकिन फिर दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया. 

अभी कुछ दिनों पहले ही एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक प्रेग्‍नेंट महिला ने बच्‍चे को 'सबक सिखाने' के लिए उसे जान-बूझकर गिरा दिया था. स्‍थानीय खबरों के मुताबिक घटना के बाद गिरने से बच्‍चा चोटिल हो गया और उसे दो दिन तक अस्‍पताल में रहना पड़ा. 

महिला के इस बर्ताव की खूब आलोचना हुई थी. बाद में महिला ने बच्‍चे के घरवालों से माफी भी मांगी थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com