
नेवी ऑफिसर के पोर्न एक्टर होने की खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाल लोग हैं अचंभित. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेवी ऑफिसर पर आरोप, रात में पोर्न फिल्मों में करते हैं काम
सेना में कई मेडल हासिल कर चुके हैं आरोपी ऑफिसर
पत्नी ने कहा, पति के पोर्न एक्टर बनने से सुधरी आर्थिक हालत
अंग्रेजी अखबार सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून के हवाले से एपी का कहना है कि नेवी ऑफिसर स्मिट जे वूम के नाम से 29 पोर्न फिल्मों में काम कर चुके हैं. दावा किया गया है कि इस नेवी ऑफिसर की पत्नी भी उनके साथ पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद नेवी ऑफिसर स्मिट जे वूम ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि उनकी पत्नी के हवाले से अखबार का कहना है कि उनके पति स्मिट और कई नेवी के सैनिक दोस्त ऑनलाइन पोर्न वीडियो देखते थे. साथ ही कहना है कि उसके पति के लगभग सारे सैनिक दोस्तों को पता था कि वे पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
इस अमेरिकी सैनिक के बारे में कहा जा रहा है कि वह साल 2001 में पहली बार पोर्न फिल्मों में काम किया था. हालांकि 2003 में शादी के बाद घर में बच्चे होने के चलते इस इंडस्ट्री से खुद को अलग कर लिया. हालांकि दो साल बाद रियल एस्टेट के कारोबार में हुए नुकसान के बाद नेवी आफिसर ने दोबारा से पोर्न फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. पत्नी का कहना है कि उनके पति के पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने के चलते उनके घर की माली हालत में सुधार हुआ है. वह इन्हीं पैसों से अपने ऊपर के सारे कर्ज उतार दिए हैं.
पूरा घटनाक्रम अखबार में प्रकाशित होने के बाद आरोपी नेवी ऑफिसर के खिलाफ सेना ने जांच शुरू कर दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई होगी या नहीं, तय हो पाएगा. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि नौकरी करते हुए कोई दूसरा रोजगार करने की छूट होती है. इस केस में सेना से जुड़ा मामला है इसलिए मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं