हर हॉलीवुड फिल्म प्रेमी असगार्ड से धरती (यानी मिडगार्ड) आए सुपरहीरो युवराज थॉर के हथौड़े (Thor's Hammer - Mjolnir) के बारे में जानता है, और यह भी जानता है कि उस हथौड़े को थॉर के अलावा कोई भी नहीं उठा सकता है, भले ही वह 'आयरन मैन' (Iron Man), 'कैप्टन अमेरिका' (Captain America) या 'हल्क' (Hulk) ही क्यों न हो... मार्वल (Marvel) की प्रसिद्ध और लोकप्रिय फिल्म 'द एवेन्जर्स' (The Avengers) के सीक्वेल में हमने देखा भी कि इस हथौड़े को कोई भी सुपरहीरो नहीं उठा पाया था...
लेकिन आज हम आपसे इस जादुई हथौड़े के बारे में बात नहीं करने वाले, बल्कि इसकी नकल के बारे में बात करेंगे... लेकिन अगर हम आपको इस नकल की खासियत बताएंगे, तो आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे... जी हां, इस नकली हथौड़े को खुद थॉर भी नहीं उठा सकता... भगवान जाने, कैसी जादूगरी है यह...
'तूफान के देवता' (the Norse god of thunder) कहलाने वाले थॉर के हथौड़े की यह शानदार नकल तैयार की है लॉस एंजिलिस के एक इंजीनियर ने, जो थॉर के प्रति अपने प्यार को नए तरीके से ज़ाहिर करना चाहता था... माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुद को 'इमैजिनेशन मैन' कहने वाले एलेन पैन (Allen Pan - @SpaceRobotsInc) ने अपने विज्ञान ज्ञान के जरिये बिल्कुल वैसा ही हथौड़ा तैयार कर डाला, जैसा फिल्म में 'ओडिन के बेटे' (son of Odin) के हाथ में दिखाया गया है...
यही नहीं, एलेन ने अपने माइक्रोवेव अवन में लगा इलेक्ट्रोमैगनेट निकाला, कुछ बैटरी लीं, कुछ टच सेंसर इस्तेमाल किए, और इस हथौड़े में असली हथौड़े वाली खासियत भी पैदा कर दी... बस, अंतर यही है कि असली हथौड़े को थॉर के अलावा कोई नहीं उठा सकता, और इस नकली हथौड़े को एलेन के अलावा कोई नहीं उठा सकता... थॉर भी नहीं, जब तक एलेन उसकी अंगुलियों के निशान इस नकली हथौड़े में लगे फिंगरप्रिंट स्कैनर में फीड नहीं कर देता...
इसके बाद एलेन ने वही किया, जो 'थॉर का हथौड़ा' हाथ में आ जाने पर आप या मैं करते... सो, एलेन भी सड़क पर आ गया, और लोगों को चुनौती देने लगा कि वे उसे उठाने की कोशिश करें... इसके बाद क्या-क्या हुआ, और लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही, यह सब आप खुद ही इस वीडियो में देखिए, जिसे यूट्यूब पर Sufficiently Advanced द्वारा अपलोड किए जाने के बाद से एक ही हफ्ते में एक करोड़ 15 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं...
लेकिन आज हम आपसे इस जादुई हथौड़े के बारे में बात नहीं करने वाले, बल्कि इसकी नकल के बारे में बात करेंगे... लेकिन अगर हम आपको इस नकल की खासियत बताएंगे, तो आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे... जी हां, इस नकली हथौड़े को खुद थॉर भी नहीं उठा सकता... भगवान जाने, कैसी जादूगरी है यह...
'तूफान के देवता' (the Norse god of thunder) कहलाने वाले थॉर के हथौड़े की यह शानदार नकल तैयार की है लॉस एंजिलिस के एक इंजीनियर ने, जो थॉर के प्रति अपने प्यार को नए तरीके से ज़ाहिर करना चाहता था... माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुद को 'इमैजिनेशन मैन' कहने वाले एलेन पैन (Allen Pan - @SpaceRobotsInc) ने अपने विज्ञान ज्ञान के जरिये बिल्कुल वैसा ही हथौड़ा तैयार कर डाला, जैसा फिल्म में 'ओडिन के बेटे' (son of Odin) के हाथ में दिखाया गया है...
यही नहीं, एलेन ने अपने माइक्रोवेव अवन में लगा इलेक्ट्रोमैगनेट निकाला, कुछ बैटरी लीं, कुछ टच सेंसर इस्तेमाल किए, और इस हथौड़े में असली हथौड़े वाली खासियत भी पैदा कर दी... बस, अंतर यही है कि असली हथौड़े को थॉर के अलावा कोई नहीं उठा सकता, और इस नकली हथौड़े को एलेन के अलावा कोई नहीं उठा सकता... थॉर भी नहीं, जब तक एलेन उसकी अंगुलियों के निशान इस नकली हथौड़े में लगे फिंगरप्रिंट स्कैनर में फीड नहीं कर देता...
इसके बाद एलेन ने वही किया, जो 'थॉर का हथौड़ा' हाथ में आ जाने पर आप या मैं करते... सो, एलेन भी सड़क पर आ गया, और लोगों को चुनौती देने लगा कि वे उसे उठाने की कोशिश करें... इसके बाद क्या-क्या हुआ, और लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही, यह सब आप खुद ही इस वीडियो में देखिए, जिसे यूट्यूब पर Sufficiently Advanced द्वारा अपलोड किए जाने के बाद से एक ही हफ्ते में एक करोड़ 15 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं