विज्ञापन
Story ProgressBack

30 फीट गहरे नाले से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, झांका तो हक्के बक्के रह गए लोग, पुलिस आई तो..

आसपास से गुजर रहे राहगीरों को एक 30 फीट गहरे नाले में से चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थी, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

Read Time: 2 mins
30 फीट गहरे नाले से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, झांका तो हक्के बक्के रह गए लोग, पुलिस आई तो..
नशे में धुत 30 फुट गहरे नाले में गिरा युवक, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

हाल ही में यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, आसपास से गुजर रहे राहगीरों को एक 30 फीट गहरे नाले में से चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थी. इस दौरान वहां मौजूद लोग आवाजें सुनकर हक्के-बक्के रह गए, जिसके बाद आनन-फानन में इस बात की सूचना पुलिस को फोन कर के दी गई, फिर क्या था सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जो देखा, उसे देखकर वह भी हैरान रह गए.

30 फीट गहरे नाले में फंसा युवक

दरअसल, नोएडा में नशे में धुत्त एक युवक 30 फुट गहरे नाले में जा गिरा. तेज बहाव के कारण वह ड्रेन पाइप में फंस गया और निकल नहीं पा रहा था. इस दौरान खुद को बचाने के लिए वो ड्रेनपाइप के भीतर से मदद के लिए आवाजें लगा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब झांक कर देखा तो ड्रेन पाइप के भीतर एक शख्स को फंसा पाया. इसके बाद पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से युवक को निकालने की जद्दोजहद में जुट गईं और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया गया. 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने पुलिस को बताया- सच्चा हीरो

लोग पुलिस के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सच्चा हीरो बता रहे हैं. वीडियो को पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट uppolice से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पुलिस ने बताया कि, सुबह डायल-112 पर नशे में धुत एक युवक के 30 फीट गहरे नाले में फंसे होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'पुलिस और स्थानीय लोगों दोनों ने अच्छा काम किया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पुलिस की मदद करने वाले स्थानीय लोग असली हीरो हैं.'

ये भी पढ़ें: Gadgets 360 With Technical Guruji: Tech से जुड़े सवाल का Technical Guruji देंगे जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शादी के समय दहाड़े मार-मारकर रोती नजर आई दुल्हन, लोग बोले- विदाई हो रही या किडनैपिंग
30 फीट गहरे नाले से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, झांका तो हक्के बक्के रह गए लोग, पुलिस आई तो..
स्पेन में मिला 3 हजार साल पुराना खजाना, पृथ्वी नहीं किसी दूसरे ग्रह के लोहे से बनी चीजें
Next Article
स्पेन में मिला 3 हजार साल पुराना खजाना, पृथ्वी नहीं किसी दूसरे ग्रह के लोहे से बनी चीजें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;