विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

कड़ाके की ठंड में नंगे पैर घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला, पसीजा SHO का दिल, अपने पैसों से खरीदकर पहनाए जूते

एक महिला SHO की खूब तारीफ हो रही है. ड्यूटी के दौरान एसएचओ एकता सिंह (Mahila Thana SHO Ekta Singh) ने एक बुजुर्ग महिला को ठंड में नंगे पैर घूमता देखा. उनको देखकर एसएचओ का दिल पसीज गया और अपने पैसों से जूते खरीदकर, खुद उन्हें पहनाए.

कड़ाके की ठंड में नंगे पैर घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला, पसीजा SHO का दिल, अपने पैसों से खरीदकर पहनाए जूते
कड़ाके की ठंड में नंगे पैर घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला, महिला पुलिस ने किया कुछ ऐसा

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला SHO की खूब तारीफ हो रही है. ड्यूटी के दौरान एसएचओ एकता सिंह (Mahila Thana SHO Ekta Singh) ने एक बुजुर्ग महिला को ठंड में नंगे पैर घूमता देखा. उनको देखकर एसएचओ का दिल पसीज गया और अपने पैसों से जूते खरीदकर, खुद उन्हें पहनाए. मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का है. जब एकता बुजुर्ग महिला से बात की, तो पाया कि वो बेहद गरीब हैं और जूते-चप्पल खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. मैनपुरी पुलिस के ट्विटर पेज ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला एसएचओ को आशीर्वाद दे रही हैं.

मैनपुरी पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल ,सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल , बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते.'

यूपी पुलिस ने उनको लेकर एक ट्वीट किया है और उनकी खूब तारीफ की है. 

लोगों ने भी एकता सिंह की खूब तारीफ की. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com