उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में चाट वाले ने दूसरे चाट वाले का ग्राहक अपनी तरफ बुला लिया. फिर क्या था. एक पत्ते चाट के लिए युद्ध छिड़ (Fight Between Chat Sellers) गया. लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया और लड़ाई करने वाले चाचा चर्चा का विषय बन गए. इंटरनेट पर लोग उन्हें आइंस्टीन चाचा और अंडटेकर बुलाने लगे. लड़ाई के बाद उनके थाने ले जाया गया, जिसकी तस्वीर वायरल हुई. जहां वो बैठे नजर आए. जैसे ही वो बाहर निकले तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
जैसे ही वो बाहर दिखे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया. एक शख्स ने पूछा, 'आप कहां के रहने वाले हो.' जिस पर उन्होंने कहां कि मैं यहीं का हूं. जब उनसे पूछा गया कि आप इतने बाल क्यों रखते हो तो उन्होंने जवाब दिया, 'साई बाबा का पुजारी हूं, इस वजह से रखा हुआ हूं.' इसके बाद एक शख्स ने पूछा, 'बेचते भी हो क्या बालों को?' इस पर वो बोले- 'बाल बिका करे हैं क्या...' जिसके बाद उन्होंने बताया कि ग्राहक के पीछे झगड़ा हुआ था. उन्होंने अपना नाम हरेंद्र बताया.
अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लोग इतने प्रश्न पूछ पूछ कर इन्हें फिर से परेशान कर रहे. ग़लत बात.'
देखें Video:
लोग इतने प्रश्न पूछ पूछ कर इन्हें फिर से परेशान कर रहे. ग़लत बात. pic.twitter.com/lVwja9sjZx
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 23, 2021
इस वीडियो को अवनीष शरण ने 23 फरवरी को शेयर किया है. जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं. कमेंट सेक्शन में नजर डालते हैं. यूजर्स ने क्या कहा...
रिपोर्टर : - बेचते भी है क्या बालों को?
— Santosh Kumar (@Santosh97926745) February 23, 2021
चाचा : - बाल भी बिका करे है क्या
सर, Social media ने 'बागपत' को 'पानीपत' बना दिया..!
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) February 23, 2021
Sir tussi great ho famous kar diya Albert Einstein ko
— Ravi Kumar (@RaviKum18428984) February 23, 2021
चाट ने कुछ किया या ना किया हो पर बालो ने famous कर दिया अंकल को
— Siya Mittal (@MissSiyaMittal) February 23, 2021
Excellent Manoranjan across the country.. Einstein Chacha..:
— Naresh Kalaskar (@kalaskar83) February 23, 2021
Dr.gulati lite
— Ranjan Giri (@RanjanG94955963) February 23, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं