
सैफरॉन ड्रेविट बारलो और उनके जुड़वा भाई एस्पिन ऐसे पहले बच्चें हैं जिनके दो पिता हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैफरॉन ड्रेविट बारलो के दो पिता हैं.
सैफरॉन के पास है 1 लाख पाउंड का वाडरोब है.
पिता बैरी और टोनी के पास अब तक 40 मिलिन पाउंड की संपत्ति है.
नए साल पर Whatsapp ने रचा इतिहास, एक दिन में भारत में भेजे गए 20 अरब मैसेज

जीती हैं रॉयल लाइफस्टाइल
daily mail की खबर के मुताबिक, सैफरॉन की लाइफ काफी रॉयल है. वो प्राडा और बरबरी के कपड़े पहनती हैं. उनके पास गूची, हरमस और लुई वितों के महंगे जूते हैं जो वो रोज बदल-बदलकर पहनती हैं. उनके पास महंगी ज्वैलरी भी हैं. वो 4 करोड़ की अंगूठी पहनती हैं. उनकी ऐसी रॉयल लाइफ देखकर हर कोई उन्हें एक्ट्रेस या फिर कोई सुपरमॉडल मान बैठते हैं. बैरी एक बच्चे के पिता हैं और टोनी किसी और बच्चे के पिता हैं. बैरी और उनके जुड़वा भाई एस्पिन को पता नहीं है कि असल में उनके पिता बैरी हैं या फिर टोनी. दोनों ने ये बात छिपाकर रखी है.
शराब के नशे में टैक्सी बुक की और घूम आया तीन देश, नशा उतरा तो...

सैफरॉन के पास है 1 लाख पाउंड का वाडरोब
सैफरॉन के पास महंगे कपड़ों का कलेक्शन है. उनके पास 1 मिलियन पाउंड (8 करोड़ 58 लाख रुपये) का वाडरोब है. उनके पिताओं ने उनको वाइट रैंज रोवर और जुड़वा भाई को ब्लैक रैंज रोवर गिफ्ट की है. सैफरॉन को हर महीने एन्जॉय करने के लिए 5 हजार पाउंड (4 लाख 29 हजार रुपये) मिलते हैं.
IPL का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे DHONI, बेटी जीवा की वजह से वायरल हुआ वीडियो
daily mail को सैफरॉन ने कहा- ''मेरे पिता खुद की बदौलत करोड़पति बने हैं. जो मैनचेस्टर काउंसिल एस्टेट में बड़े हुए हैं. मेरे पिता भी चाहते हैं कि मैं भी उनकी तरह सफल बनें.'' उनके पिता बैरी और टोनी के पास अब तक 40 मिलिन पाउंड (343 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. यही नहीं उनकी मेडिकल रिसर्च कंपनी भी है जिसकी ब्रांच पूरी दुनिया में फैली हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं